Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Roger Binny appoints Devajit Saikia as BCCI interim secretary after Jay Shah becomes ICC Chairman

जय शाह की जगह इन्हें बनाया गया BCCI का अंतरिम सचिव, चेयरमैन रोजर बिन्नी ने की नियुक्ति

  • जय शाह की जगह BCCI के सचिव अब कुछ समय के लिए देवजीत सैकिया होंगे। बीसीसीआई के चेयरमैन रोजर बिन्नी ने उनकी नियुक्ति की है। ये अंतरिम तौर पर है। जल्द ही बोर्ड को फुल टाइम सेक्रेटरी मिल जाएगा।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 9 Dec 2024 04:25 PM
share Share
Follow Us on
जय शाह की जगह इन्हें बनाया गया BCCI का अंतरिम सचिव, चेयरमैन रोजर बिन्नी ने की नियुक्ति

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया को बोर्ड का अंतरिम सचिव नियुक्त किया है। बीसीसीआई अध्यक्ष ने संविधान में दी गई अपनी विशेष शक्तियों का प्रयोग करते हुए सैकिया को सचिव बनाया है। जय शाह पिछले कई सालों से इस पद पर विराजमान थे, लेकिन उन्होंने एक दिसंबर को आईसीसी के चेयरमैन की कुर्सी संभाल ली है। यही कारण है कि जय शाह को बीसीसीआई के सचिव का पद छोड़ना पड़ा है।

बीसीसीआई के संविधान के आर्टिकल 7.2 (D) में कहा गया है, "किसी पद के रिक्त होने या पदाधिकारी के अस्वस्थ होने की स्थिति में अध्यक्ष किसी अन्य पदाधिकारी को कार्य सौंपेंगे, जब तक कि खाली पद विधिवत रूप से भर नहीं जाता या अस्वस्थता समाप्त नहीं हो जाती।" हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह व्यवस्था अगले साल सितंबर तक है या नहीं, क्योंकि उसी समय बीसीसीआई के अगले तीन वर्षीय चुनाव होने हैं। हो सकता है कि जब तक नया सचिव नहीं चुना जाता, तब तक के लिए संयुक्त सचिव को सचिव बनाया गया हो।

ये भी पढ़ें:WTC Final से एक जीत दूर साउथ अफ्रीका, जानिए क्या है भारत और ऑस्ट्रेलिया का हाल?

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, दिलचस्प बात यह है कि रोजर बिन्नी ने देवजीत सैकिया को सचिव के कार्य सौंपने संबंधी अधिकृत मेल किसी भी राज्य संघ को नहीं भेजा गया है। केवल सैकिया को अंतरिम आधार पर सचिव के रूप में कार्य करने के लिए सूचित किया गया है, जिनके पास हस्ताक्षर करने का अधिकार है। अंतरिम सचिव की नियुक्ति की आवश्यकता इसलिए पड़ी, क्योंकि सचिव जय शाह ने ICC के स्वतंत्र अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला। ICC के स्वतंत्र अध्यक्ष होने के नाते वह किसी अन्य सदस्य बोर्ड से संबद्ध नहीं हो सकते। सैकिया की पदोन्नति के पहले संकेत हाल ही में तब देखने को मिले जब उन्होंने ICC में BCCI का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 5 दिसंबर को दुबई में ICC बोर्ड की बैठक में भाग लिया, जब शाह ने कार्यभार संभाला।

अगला लेखऐप पर पढ़ें