WTC Final से एक जीत दूर साउथ अफ्रीका, जानिए क्या है टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का हाल?
- WTC 2025 Final Qualification Scenario: साउथ अफ्रीका का टीम इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के सबसे करीब है। साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच जीतना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल है।
WTC 2025 Final Qualification Scenario: साउथ अफ्रीका ने जैसे ही श्रीलंका की टीम को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में हराया, वैसे ही टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ गईं। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सिनेरियो अब बदल चुका है। इसके अलावा श्रीलंका के लिए टॉप 2 में फिनिश करना अब बहुत ज्यादा कठिन हो गया है। श्रीलंका की टीम अपने दम पर फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाएगी, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम इस समय फाइनल में पहुंचने के सबसे करीब है। ऐसे में टॉप की चार टीमों के फाइनल में पहुंचने के सिनेरियो के बारे में जान लीजिए।
कैसे WTC Final में पहुंचेगा साउथ अफ्रीका?
साउथ अफ्रीका के लिए सीधे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का एक ही तरीका है कि वे पाकिस्तान के खिलाफ अपने बाकी बचे दो WTC मैचों में से एक मैच में जीत दर्ज कर लें तो वे WTC फाइनल का टिकट हासिल कर लेंगे। अगर साउथ अफ्रीका की टीम दोनों मैच जीत जाती है तो संभवतः नंबर एक पर WTC पॉइंट्स टेबल में फिनिश करेगी। अगर टीम दोनों मैच हार जाती है तो फिर फाइनल के कंटेशन से बाहर हो सकती है। उस स्थिति में भारत और ऑस्ट्रेलिया के टॉप 2 में फिनिश करने के चांस होंगे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए WTC फाइनल खेलने का सिनेरियो?
ऑस्ट्रेलिया की टीम एडिलेड में भारत के खिलाफ 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्जन करने के बाद अस्थायी रूप से WTC पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर वापस आ गई थी, लेकिन अगले ही दिन साउथ अफ्रीका ने उनसे बादशाहत छीन ली। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को WTC फाइनल का टिकट अपने दम पर कटाना है तो भारत के खिलाफ बाकी बचे तीन मैचों में से दो मुकाबले जीतने होंगे। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज करनी होगी। अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2-2 की बराबरी पर समाप्त होती है तो इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया को भारत से ऊपर रहने के लिए श्रीलंका में कम से कम एक टेस्ट मैच जीतना होगा और फिर दक्षिण अफ्रीका के परिणामों पर निर्भर नहीं रहना होगा। यदि ऑस्ट्रेलिया भारत से 2-3 से हार जाता है, तो उन्हें दक्षिण अफ्रीका के परिणामों पर निर्भर किए बिना आगे बढ़ने के लिए श्रीलंका में दोनों टेस्ट जीतने होंगे।
भारत को कैसे मिलेगा WTC Final का टिकट
टीम इंडिया के इस WTC साइकिल में तीन मुकाबले बाकी हैं, जो मौजूदा टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने हैं। अगर भारतीय टीम बाकी बचे तीनों मैच जीत जाती है तो अपने दम पर लगातार तीसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल सकती है। अगर टीम दो मैच जीतती है और एक ड्रॉ करा लेती है तो भी फाइनल खेल सकती है, लेकिन सीरीज का नतीजा 2-2 से बराबर रहता है तो फिर भारत को उम्मीद करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दोनों टेस्ट ड्रॉ रहें। ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों का जीत प्रतिशत 55.26% बराबर हो जाएगा और भारत सीरीज जीतने के आधार पर फाइनल में पहुंच जाएगा। अगर ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ एक भी मैच जीता तो फिर भारतीय टीम बाहर हो जाएगी। अगर श्रीलंका ने 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती तो फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम बाहर हो जाएगी।
श्रीलंका के पास भी फाइनल खेलने का मौका
साउथ अफ्रीका में सीरीज हारने के बाद श्रीलंका के WTC Final में पहुंचने की संभावनाएं काफी कम हो गई हैं, लेकिन अभी भी एक चांस है कि श्रीलंका की टीम फाइनल में पहुंच सकती है। इसके लिए सबसे पहले तो श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराना होगा और उनका जीत प्रतिशत 53.85% हो जाएगा। इसके अलावा अगर साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान से 2-0 से हार मिलती है तो उनके अंक घटकर 52.78% हो जाएंगे। इस केस में ऑस्ट्रेलिया या भारत में से कोई एक ही श्रीलंका के 53.85% के आंकड़े को पार कर सकता है। इसके अलावा एक और सिनेरियो ये है कि अगर दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान के खिलाफ कम से कम एक ड्रॉ मैच खेलती है तो उनका जीत प्रतिशत 55% से ऊपर रहेगा। इस स्थिति के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया 2-1 से जीते और दो मैच ड्रॉ रहें। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया (53.51%) और भारत (51.75%) दोनों से श्रीलंका (53.85%) से ऊपर रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।