रावलपिंडी टेस्ट: साजिद-नोमान ने निकाला इंग्लैंड का कचूमर, पाकिस्तान जीता सीरीज; 29 साल बाद हुआ ये कमाल
- Pakistan vs England 3rd Test: पाकिस्तान ने इंग्लैंड को तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में 9 विकेट धूल चटाई है। शान मसूद की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
शान मसूद की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। पाकिस्तान ने शनिवार को तीसरे और निर्णायक टेस्ट में इंग्लैंड को 9 विकेट से धूल चटाई। स्पिनर साजिद खान और नोमान अली ने इंग्लैंड का कजूमर निकाला। पाकिस्तान को रावलपिंडी में आयोजित आखिरी टेस्ट में तीसरे दिन महज 36 रनों का लक्ष्य मिला, जो उसने 3.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। पाकिस्तान को पहले मैच में पारी और 47 रन से हार मिली थी। इसके बाद, पाकिस्तान ने लगातार दो टेस्ट जीतकर सीरीज पर जमाया।
29 साल बाद हुआ ये कमाल
पाकिस्तान ने दूसरी बार पहला टेस्ट हारने के बाद तीन मैचों की सीरीज जीतने का कमाल किया है। पाकिस्तान ने पहली बार यह कमाल 29 साल पहले यानी 1995 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था। पाकिस्तान ने नवंबर 2015 के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज अपने नाम की है। पाकिस्तान ने अपनी सरजमीं पर 18 साल और 18 दिन बाद इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज जीती। वहीं, पाकिस्तान ने 2021 के बाद पहली घरेलू टेस्ट सीरीज जीती है। पाकिस्तान ने इस दौरान चार सीरीज गंवाई। मसूद की अगुवाई में पाकिस्तान ने पहली बार सीरीज पर कब्जा जमाया है।
112 पर सिमटी इंग्लैंड टीम
रावलपिंडी टेस्ट के तीसरे बेन स्टोक्स के नेतृत्व वाली इंग्लैंड टीम 37.2 ओवरों में दूसरी पारी में 112 रनों पर सिमट गई। साजिद खान और नोमान अली ने कातिलाना गेंदबाजी की। साजिद ने 18 ओवर में 69 रन देकर 4 विकेट चटकाए जबकि नोमान ने 18.2 ओवर में 42 रन खर्च करते हुए 6 शिकार किए। इंग्लैंड ने तीसरे दिन 24/3 के स्कोर से अपनी आगे बढ़ाई लेकिन 88 रन जोड़कर 7 विकेट खो दिए। इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक रन जो रूट (33) ने बटोरे। हैनरी ब्रूक ने 26 और बेन डकेट ने 12 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के पांच खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।
पहली पारी में अहम बढ़त
छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए मसूद ने तूफानी तेवर दिखाए। वह 6 गेंदों में 26 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 4 चौके और एक छक्का मारा। मसूद ने छक्का लगाकर विजयी परचम फहराया। अब्दुल्ली शफीक ने नाबाद 5 रन बनाए। इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद पहली पारी में 267 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मेजबान पाकिस्तान ने 344 जुटाए। पाकिस्तान को पहली पहली पारी में 77 रनों की अहम बढ़त मिली थी।
स्पिनर्स का नया कारनामा
पहली पारी में भी साजिद और नोमान ने गर्दा काटा था। साजि ने तब 6 और नोमान ने तीन विकेट लिए। रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान की ओर से किसी भी तेज गेंदबाज ने बॉलिंग नहीं की। ऐसा पहली बार हुआ जब पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने टेस्ट मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी। पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड सीरीज में स्पिनर्स ने एक दमदार रिकॉर्ड बनाया है। सीरीज में स्पिनर्स ने कुल 73 विकेट झटके। पाकिस्तान में एक सीरीज में स्पिनरों द्वारा लिए गए यह सबसे ज्यादा विकेट हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।