रोमांचक मोड़ पर पहुंचा पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड मैच, चौथे दिन निकल जाएगा मैच का नतीजा
- पाकिस्तान ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन जीत के लिए 297 रनों का लक्ष्य रखा है, इसके जवाब में इंग्लैंड ने दो विकेट गंवाए दिए हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए 261 रन चाहिए, जबकि पाकिस्तान को 8 विकेट की दरकरार है।
पाकिस्तान ने गुरुवार को दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में आगा सलमान के (63) अर्द्धशतक की मदद से 221 रन बनाए। शान मसूद के नेतृत्व वाली टीम ने इंग्लैंड़ को जीत के लिए 297 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 36 रन पर दो विकेट खोकर संकट में फंस गया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर ऑली पोप और जो रुट क्रीज पर मौजूद हैं। इन दोनों से इंग्लैंड बड़ी पारी की उम्मीद कर रहा होगा।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही साजिद खान ने बेन डकेट को शून्य पर रिजवान के हाथों कैच आउट कराकर टीम को पहली सफलता दिला दी। चौथे ओवर में नौमन अली ने जैक क्रॉली (तीन) को रिजवान के हाथों कैच आउट करा इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। उस समय टीम का स्कोर मात्र 11 रन था। तीसरे दिन का खेल समाप्ति पर ऑली पोप (21) और जो रुट (12) रनों पर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से साजिद खान तथा नौमन अली ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और छठें ओवर में शोएब बशीर ने अब्दुल्लाह शफीक (चार) को आउट कर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद कप्तान शान मसूद (11) भी बशीर का शिकार बने। सईम अयूब (22) के रूप में तीसरा विकेट पर भी बशीर को मिला। कामरान गुलाम (26) को जैक लीच ने पगबाधा आउट किया। मोहम्मद रिजवान (23) रन बनाकर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुये। चायकाल तक पाकिस्तान ने 135 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिये।
चायकाल के बाद लीच ने 43वें ओवर में पाकिस्तान को छठा झटका दिया और सऊद शकील (31) को पगबाधा आउट कर दिया। दो ओवर बाद ही लीच ने फिर नए बल्लेबाज आमेर जमाल को एक रन पर बोल्ड आउट कर टीम को सातवीं सफलता दिलाई। इसके बाद नौमन अली (1) को बशीर ने स्टोक्स के हाथों के कैच आउट कराया।
पाकिस्तान का नौवां विकेट आगा सलमान के रुप में गिरा। सलमान ने 89 गेंदों का सामाना करते हुए 63 रन बनाए। 60वें ओवर में पॉट्स ने साजिद खान (22) को स्मिथ के हाथों कैच आउट करा पाकिस्तान की पारी 221 रनों पर समेट दी। पाकिस्तान को पहली पारी में 75 रन की बढ़त मिली थी। इस तरह उसकी कुल बढ़त 296 रन की हो गई है। इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने 66 रन देकर चार विकेट लिए। जैक लीच ने तीन तथा ब्राइडन कार्स ने दो एवं मैथ्यू पॉट्स ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
इंग्लैंड ने कल के छह विकेट पर 239 रन से आज आगे खेलना शुरु किया। स्कोर में अभी नौ रन जुडे थे कि ब्राइडन कार्स (चार) को साजिद खान ने अपना शिकार बना लिया। इसके बाद 60वें ओवर में मैथ्यू पॉट्स (छह) को साजिद खान ने बोल्ड आउट किया। जेमी स्मिथ और जैक लीच ने कुछ देर पारी को संभालकर रखा। नौमन अली ने जेमी स्मिथ (21) को आउट कर पाकिस्तान को नौवीं सफलता दिलाई। इसके बाद साजिद खान ने शोएब बशीर (नौ) को आउटकर इंग्लैंड की पारी को 291 पर समेट दिया। पाकिस्तान की ओर से साजिद खान ने सात विकेट लिए। नौमन अली तीन विकेट लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।