Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़New Zealand is a small country but the way the world is going Captain Tim Southee Reacts to Central Contract Issue

न्यूजीलैंड छोटा देश है और जैसे दुनिया चल रही...सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर छलका कप्तान टिम साउदी का दर्द

  • Tim Southee on Central Contract: न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के मुद्दे पर दर्द छलका है। न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ी फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अपनी भागीदारी बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय अनुबंध छोड़ चुके हैं।

Md.Akram भाषाSun, 8 Sep 2024 02:32 PM
share Share

न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने रविवार को स्वीकार किया कि देश के क्रिकेटरों द्वारा टी20 लीगों में अपनी भागीदारी बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय अनुबंध छोड़ने की बढ़ती प्रवृत्ति ने खिलाड़ियों की उपलब्धता पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। इस साल पूर्व कप्तान केन विलियमसन, डेवोन कॉनवे और फिन एलन उन खिलाड़ियों की लंबी सूची में शामिल हो गए, जिन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अवसरों को आगे बढ़ाने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट के केंद्रीय अनुबंध के बजाय अनौपचारिक अनुबंध का विकल्प चुना है।

साउथी ने ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड के एकमात्र टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘एनजेडसी (न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड) खिलाड़ियों के साथ काम कर रहा है और वे एक ऐसे समाधान के साथ आने की कोशिश कर रहे हैं जो खिलाड़ियों और पूरे न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए सबसे उपयुक्त हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘संख्या के मामले में न्यूजीलैंड एक छोटा क्रिकेट देश है। न्यूजीलैंड के लिए जितना संभव हो सके उतने अधिक खिलाड़ियों को उपलब्ध कराना बहुत अच्छा होगा, लेकिन जिस तरह से दुनिया चल रही है, यह कठिन होता जा रहा है।’’

ये भी पढ़े:साउदी ने बुमराह को बताया सबसे बेहतर बॉलर, कहा- वापसी के बाद और खतरनाक हो गए हैं

न्यूजीलैंड को अगले दो महीने में उपमहाद्वीप में छह टेस्ट मैच खेलने हैं। इसमें तीन भारत और दो श्रीलंका के खिलाफ है। न्यूजीलैंड के लिए उपमहाद्वीप की परिस्थितियां घरेलू माहौल से बिलकुल अलग होगी। उन्होंने कहा, ‘‘परिस्थितियां हमारी आदत से अलग हैं लेकिन हम यहां उपमहाद्वीप में छह टेस्ट मैच खेलने के मौके को लेकर उत्साहित हैं। भारत में क्रिकेट खेलना रोमांचक है, निश्चित रूप से जब से हम यहां आए हैं और पिछले कुछ दिनों से मौसम सबसे बड़ी चुनौती रही है।’’ ग्रेटर नोएडा में लगातार बारिश ने न्यूजीलैंड के अभ्यास सत्र को प्रभावित किया है।

उपमहाद्वीप में स्पिनरों के मुताबिक परिस्थितियों में तेज गेंदबाजी करने वाले कप्तान साउथी भी एक या दो मैच चूक सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह कठिन है... जाहिर तौर पर दुनिया के इस हिस्से में छह टेस्ट मैच हैं और हम यह सोचना चाहेंगे कि गेंदबाजी इकाई के रूप में स्पिन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और हमारे पास चार बेहतरीन तेज गेंदबाज है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमें बस यह देखना है कि कौन सा संतुलन सही है। (हम) प्रत्येक मैच परिस्थितियों के हिसाब से टीम चुनेंगे। हमें कम अवधि अधिक मैच खेलने है ऐसे में कार्यभार प्रबंधन अहम होगा।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें