Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Tim Southee lavishes praise on Jasprit Bumrah he even better than what he was beforehand

टिम साउदी ने जसप्रीत बुमराह को बताया सबसे बेहतर बॉलर, कहा- चोट से वापसी के बाद और अधिक खतरनाक हो गए हैं

  • टिम साउदी ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने चोट के बाद तरोताजा होकर वापसी की है। न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी का मानना है कि बुमराह इस समय तीनों प्रारूपों में शानदार है।

Himanshu Singh भाषाThu, 22 Aug 2024 07:01 PM
share Share

न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी का मानना ​​है कि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट से वापसी के बाद से और भी अधिक खतरनाक हो गए हैं। इस चोट के कारण बुमराह पिछले साल अधिकांश समय मैदान से बाहर रहे थे। बुमराह ने सितंबर 2022 में बाहर होने के बाद अगस्त 2023 में वापसी की और तब से भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्हें हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने पिछले पांच-छह वर्षों में सभी प्रारूपों में खेलने वाला सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया था।

साउदी ने बुधवार को सिएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड के मौके पर कहा, ''सबसे पहले तो बड़ी चोट से उबरकर वापसी करना और वह तो पहले से भी बेहतर हो गया है। इसके अलावा कई प्रारूपों में खेलना भी कई बार मुश्किल हो सकता है।'' उन्होंने कहा, ''ऐसा लगता है कि वह इसे आसानी से करने में सक्षम है। वह शायद अधिक अनुभवी है, अपने खेल को थोड़ा और समझता है। शायद उसने चोट के बाद तरोताजा होकर वापसी की।''

साउथी ने कहा, ''हम तीनों प्रारूपों में बुमराह का शानदार प्रदर्शन देख रहे हैं। वह इस समय तीनों प्रारूपों में शानदार है। मुझे नहीं लगता कि उनसे बेहतर कोई और है, वह तीनों प्रारूपों में जबरदस्त हैं।'' साउथी ने न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड के साथ उपमहाद्वीप में कुछ टेस्ट मैचों में नहीं खेलने की संभावना पर चर्चा की।

ये भी पढ़ें:'ब्रो पूरा बॉलीवुड नाश्ते में खाता है', रोहित के लुक पर फैन हुए फिदा, SKY ने…

न्यूजीलैंड की टीम को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका जाने से पहले नोएडा में अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलना है। साउथी की टीम इसके बाद अक्टूबर में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत लौटेगी, जिसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ स्वदेश में तीन टेस्ट खेलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें