अगर ड्रेसिंग रूम में ऐसा… अश्विन को आया पाकिस्तान क्रिकेट पर तरस, दिल खोलकर रखी अपनी बात
पाकिस्तान क्रिकेट में चल रहे भूचाल को लेकर आर अश्विन ने कहा कि एक क्रिकेटर के तौर पर ऐसा देखना दुख देने वाला है। उन्होंने बताया कि क्यों पाकिस्तान क्रिकेट का यह हाल हो रहा है।
पाकिस्तान क्रिकेट में जिस तरह का ड्रामा चल रहा है, उसे देखकर हर कोई हैरान है। 2023 वर्ल्ड कप, जो भारत में खेला गया था, वहां तक पाकिस्तान के ऑल-फॉर्मेट कप्तान बाबर आजम थे। पाकिस्तान टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई, जिसके बाद बाबर ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी। जिसके बाद शाहीन अफरीदी को टी20 टीम की कमान सौंपी गई और शान मसूद को टेस्ट कप्तान बनाया गया। 2024 टी20 वर्ल्ड कप से कुछ समय पहले बाबर को लिमिटेड ओवर फॉर्मेट की कप्तानी सौंप दी गई और फिर एक बार पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई। अब हाल ही में बाबर आजम ने खुद दोबारा कप्तानी से इस्तीफा दे दिया और कहा कि अब वह अपने खेल पर फोकस करना चाहते हैं। इन सब बातों को लेकर जब आर अश्विन से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट की यह स्थिति देखकर उनको तकलीफ होती है।
स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार को दिए इंटरव्यू में आर अश्विन ने पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति को लेकर खुलकर अपनी बात रखी। आर अश्विन ने कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट जिस स्टेज पर है और जिस फेज से गुजर रहा है, उसे देखकर बुरा फील होता है। क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कैसे-कैसे खतरनाक क्रिकेटर रहे हैं, बेहतरीन और लाजवाब क्रिकेटर्स भी खेले हैं पाकिस्तान की ओर से, हमारा इंडिया और पाकिस्तान के बीच में जब भी क्रिकेट खेलते हैं, उसमें थोड़ा फायर रहता ही है, क्योंकि हमारा पॉलिटिकल सिनेरियो ऐसा है, इससे इतिहास जुड़ा हुआ है। इतिहास के हिसाब से अगर आप देखें तो चलेगा, लेकिन अगर मैं एक क्रिकेटर के तौर पर देखूं तो यह प्राउड क्रिकेट कंट्री है और इनके पास कहां स्किल्स नहीं हैं और इतने सारे स्किलफुल प्लेयर्स हैं, और कभी-कभी ऐसा होता है, कि उनका हाल ऐसे म्यूजिकल चेयर जैसे हो जाता है।'
इसे भी पढ़ेंः मोर्न मोर्कल और हार्दिक के बीच क्यों हो गई बहस?
अश्विन ने आगे कहा, 'गाना चलता रहेगा, हम भागते रहेंगे और चेयर पकड़ने का सोचेंगे। 2023 वर्ल्ड कप पकड़ लो, वो लोग वहां हार गए थे फिर बाबर ने इस्तीफा दिया, फिर शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाया फिर वापस बाबर को लिमिटेड ओवर में कप्तान बना दिया और टेस्ट कप्तानी शान मसूद के पास रहने दी। और अब हाल देखो होम में पाकिस्तान ने टेस्ट मैच ही नहीं जीता है, बहुत दिन से टेस्ट मैच नहीं जीता है, प्रसन्ना मुझे बता रहा था कि 1000 दिन में टेस्ट मैच नहीं जीता है। करीब तीन साल हो चुके हैं, ऐसे में मैं एक क्रिकेटर के तौर पर क्या सोचूंगा, अपने गेम के ऊपर ध्यान लगाओ या अपनी टीम के ऊपर ध्यान लगाओ। ड्रेसिंग रूम में अगर इतनी अस्थिरता रहेगी, तो खिलाड़ी अपने बारे में पहले सोचेगा और टीम के बारे में बाद में सोचेगा।’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।