Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Kya Ye CSK Ki Sbse Weak Team hai Suresh Raina answer to Harbhajan Singh question went viral Definitely Yes

सुरेश रैना ने धोनी को याद दिलाया CSK की जीत का फॉर्मुला, बोले ये अभी तक की सबसे वीक टीम...

  • 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 का सफर अभी तक निराशाजनक रहा है। 8 में से 6 मुकाबले गंवाकर टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे लगी हुई है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 April 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
सुरेश रैना ने धोनी को याद दिलाया CSK की जीत का फॉर्मुला, बोले ये अभी तक की सबसे वीक टीम...

5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 का सफर अभी तक निराशाजनक रहा है। 8 में से 6 मुकाबले गंवाकर टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे लगी हुई है। सीएसके में इस सीजन पुरानी वाली कुछ बात नजर नहीं आ रही है। ना तो बल्लेबाजों में रन बनाने की भूख नजर आ रही है और ना ही फील्ड पर टीम वैसा प्रदर्शन कर रही है जिसके लिए वो जानी जाती है। ऐसे में जब सीएसके के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सुरेश रैना से पूछा कि क्या यह सीएसके की सबसे वीक टीम है तो रैना भी इस सवाल के जवाब में ‘हां’ बोलने से खुद को नहीं रोक पाए।

ये भी पढ़ें:जो कोहली-धोनी नहीं कर पाए, वो कारनामा रोहित ने कर दिखाया; इस लिस्ट में नंबर-1

सुरेश रैना अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए एक वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, 'पाजी निश्चित तौर पर हैं…मुझे लगता है वो इंटेंट नहीं है, वो जीतने की भूख नहीं है…किसी को डिस्रिस्पेक्ट नहीं कर रहा हूं। सीएसके का जो ब्रांड क्रिकेट है वो ये नहीं है। जब आप ऊपर खेलते थे तो आपके पास टीम होती थी…देखों साई किशोर गुजरात के लिए खेल रहे हैं…शाहरुख खान उधर हैं, साई किशोर उधर है। आप इधर से लेकर आओ ना।

जब हम जीतते थे तो हमारे पास 7 प्लेयर्स थे…मुरली विजय, बद्रीनाथ, एल बालाजी, सुरेश रैना, एमएस धोनी, अश्विन-जड्डू…लेकिन जो लोकल फ्लेवर नहीं लेकर आओगे तो नहीं होगा।

चेन्नई में आप डॉट बॉल नहीं खेल सकते। आपको प्रॉपर बेसिक क्रिकेट खेलनी होगी…सिंगल आपको लेने आने होने चाहिए।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में आज LSG-DC में 12 अंक पाने की लड़ाई, कैसा रहेगा पिच का मिजाज? जानिए

2008 में अलग था जब मैथ्यू हेडन, मुरली विजय, माइक हसी, स्टीफ फ्लेमिंग, बद्रीनाथ चार, मैं तीन, इसके बाद रायुडू, शेन वॉटसन, फाफ डुप्लेसी, ड्वेन स्मिथ, ब्रैंडन मैक्कुलम..उनका इंटेंट 6 ओवर में दिखेगा। फिर जो 14 ओवर में एलबी मोर्केल और एमएस धोनी जो कैम्यो खेलते थे, इसलिए टीम हमेशा जीतती थी।'

चेन्नई सुपर किंग्स का इस साल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना काफी कठिन नजर आ रहा है। टीम के अभी 6 मैच बाकी है। अगर यहां से सीएसके सभी मैच जीतती है तो वह अधिकतम 16 अंकों तक पहुंच पाएगी। वैसे तो 16 पॉइंट्स के साथ टीमों को प्लेऑफ का टिकट मिल जाता है, मगर सीएसके जिस तरह का क्रिकेट खेल रही है उसे देखकर लगता नहीं कि टीम लगातार 6 मैच जीत पाएगी

अगला लेखऐप पर पढ़ें