Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KL Rahul on Players chemistry with IPL Owners they are coming from business background

IPL ओनर बिजनेस बैकग्राउंड से आते हैं और… केएल राहुल का निशाना किसकी तरफ?

टीम इंडिया के सीनियर बैटर केएल राहुल ने कहा कि टीम ओनर जो हैं, वो बिजनेस बैकग्राउंड से आते हैं और आईपीएल में खिलाड़ियों को अपनी टीम के लिए चुनने से पहले उनकी रिसर्च करते हैं, लेकिन कई बार किसी खिलाड़ी के लिए सीजन खराब भी जा सकता है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 11:17 AM
share Share

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के दौरान लखनऊ सुपर जायन्ट्स (एलएसजी) के कप्तान केएल राहुल और इस फ्रेंचाइजी टीम के ओनर संजीव गोयंका के बीच कुछ गहमागहमी देखने को मिली थी। आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायन्ट्स फ्रेंजाइजी टीम को आईपीएल में जोड़ा गया था। पिछले तीन सीजन में केएल राहुल ने ही इस फ्रेंचाइजी टीम की कमान संभाली है, हालांकि 2024 आईपीएल में संजीव गोयंका और केएल राहुल के बीच हुई तनतानी के बाद से ऐसी खबरें लगातार आ रही हैं कि एलएसजी इस सीजन में केएल राहुल को रिलीज कर सकता है। आईपीएल 2024 के बाद केएल राहुल और संजीव गोयंका की कुछ फ्रेंडली तस्वीरें जरूर आई थीं, लेकिन लगता है अभी तक इन दोनों के बीच सबकुछ ठीक-ठाक नहीं हुआ है। एक पॉडकास्ट के जरिए केएल राहुल ने बिना नाम लिए संजीव गोयंका को स्ट्रॉन्ग मैसेज दिया है।

केएल राहुल ने निखिल कामत के पॉडकास्ट में कहा, ‘आईपीएल में जो टीम ओनर होते हैं, वे बिजनेस बैकग्राउंड से आते हैं, टीम के खिलाड़ियों को चुनने के लिए वो पूरी रिसर्च करते हैं, लेकिन इससे आपको यह गारंटी नहीं मिलती है कि आप हर एक मैच जीतेंगी ही जीतेंगे। आप डाटा के हिसाब से बेस्ट खिलाड़ी को सिलेक्ट कर सकते हैं, लेकिन हो सकता है उस खिलाड़ी के लिए वह साल एकदम बेकार जाए, खेल में किसी भी खिलाड़ी को बुरे दिनों से गुजरना पड़ सकता है।’

केएल राहुल को लेकर अलग-अलग रिपोर्ट्स आ रही हैं, जहां दावा किया गया है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) टीम फिलहाल इस बैटर के कॉन्टैक्ट में है और आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में उनके पीछे जा सकती है। आईपीएल 2024 तक की बात करें तो भारत की ओर आईपीएल में खेलने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी केएल राहुल ही हैं। केएल राहुल की सैलरी 17 करोड़ रुपये है। वहीं दूसरे नंबर पर इस मामले में रोहित शर्मा हैं, जो मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं और उनकी सैलरी 16 करोड़ रुपये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें