Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KL Rahul failed in India A vs Australia A match how will he become Rohit Sharma replacement in BGT

केएल राहुल कैसे बनेंगे रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट, ऑस्ट्रेलिया में पहली परीक्षा में हुए फेल

  • KL Rahul: केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली परीक्षा में फेल हुए और महज 4 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड का शिकार बने। राहुल ने अपनी इस पारी में 4 गेंदों का ही सामना किया जिसमें एक चौका लगाया।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 7 Nov 2024 08:12 AM
share Share
Follow Us on
केएल राहुल कैसे बनेंगे रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट, ऑस्ट्रेलिया में पहली परीक्षा में हुए फेल

KL Rahul, IND A vs AUS A: इंडिया ए वर्सेस ऑस्ट्रेलिया ए दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। सीरीज का पहला मैच गंवा चुकी टीम इंडिया दो बदलाव कर इस मैच में उतरी है। आगामी बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए केएल राहुल और ध्रुव चुरेल को इस मैच में मौका दिया गया था। केएल राहुल को BGT के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है। दरअसल, भारतीय कप्तान के सीरीज के पहले मैच में खेलने पर संदेह है। ऐसे में टीम इंडिया की नजरें केएल राहुल जैसे एक अनुभवी सलामी बल्लेबाज पर है, जो ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल परिस्थितियों में टीम को अच्छी शुरुआत दे सके।

ये भी पढ़ें:जलज ने रणजी ट्रॉफी में मचाया धमाल, 6000 रन और 400 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी

इसी कारण केएल राहुल को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले इंडिया ए के स्क्वॉड में चुना गया। हालांकि राहुल अपनी पहली परीक्षा में फेल हुए और महज 4 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड का शिकार बने। केएल राहुल ने अपनी इस पारी में 4 गेंदों का ही सामना किया जिसमें एक चौका लगाया।

केएल राहुल के अलावा अन्य सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन भी कुछ कमाल नहीं कर पाए और बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। बता दें, अभिमन्यु ईश्वरन का चयन भी बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में हुआ है। उनको भी पहले टेस्ट के लिए रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है। अभिमन्यु ईश्वरन पहले टेस्ट में भी कुछ कमाल नहीं कर पाए थे।

ये भी पढ़ें:'भारतीय टीम थकी हुई है', माइकल क्लार्क ने खराब प्रदर्शन के पीछे का कारण बताया

बात इंडिया ए वर्सेस ऑस्ट्रेलिया ए टेस्ट की करें तो, खबर लिखे जाने तक ऋतुराज गायकवाड़ की इंडिया ए महज 11 रन पर अपने चार विकेट खो चुकी है। जिसमें केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन का विकेट शामिल है।

बता दें, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से होनी है। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें