जेमिमा रोड्रिग्स ने मैदान में क्यों बजाया गिटार? 150 मैचों के बाद पूरी हुई ये मुराद, देखें VIDEO
- Jemimah Rodrigues Century Celebration: भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने पहली सेंचुरी ठोककर निराले अंदाज में जश्न मनाया। उन्होंने यह कारनामा आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में अंजाम दिया।
जब किसी इंसान की कोई मुराद पूरी होती है तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता। लोग निराले अंदाज में अपनी भावनाओं का इजहार करने की कोशिश करते हैं और जश्न मनाते हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने जब इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पहली सेंचुरी ठोकी तो उन्होंने भी निराले अंदाज में जश्न मनाया। जेमिमा ने रविवार को आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 91 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 102 रन बनाए। उन्होंने राजकोट के मैदान में गिटार बजाने के स्टाइल में सेंचुरी को सेलिब्रेट किया। दरअसल, जेमिमा को गिटार बजाना काफी पसंद है। वह खिलाड़ियों के साथ भी अक्सर गिटार बजाते दिखती हैं।
150 मैचों के बाद पूरी हुई ये मुराद
24 वर्षीय जेमिमा की पहली इंटरनेशनल सेंचुरी जड़ने की मुराद 150 मैचों के बाद जाकर पूरी हुई। उन्होंने इंटरनेशनल करियर के 151वें मैच में यह कारनामा अंजाम दिया। वहीं, जेममा को 50 ओवर फॉर्मेट में अपना पहला शतक जड़ने के लिए 41 वनडे मैचों का इंतजार करना पड़ा। उन्होंने अभी तक 3 टेस्ट और 40 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं। जेमिमा की सेंचुरी की बदौलत भारत ने 370/5 का स्कोर बनाया। यह भारतीय टीम का महिला वनडे में सबसे बड़ा स्कोर है। जेमिमा की सेंचुरी पर क्रिकेट फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, 'जेमिमा मैदान के अंदर और बाहर रॉकस्टार हैं।'' एक ने कहा, ''आखिरकार जेमिमा का सेंचुरी का सूखा समाप्त हुआ।'' उन्होंने 2018 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
दूसरे वनडे की बात करें तो कप्तान स्मृति मंधाना ने 54 गेंद में 73 रन की आक्रामक पारी खेली। उन्होंने प्रतिका रावल (60 गेंद में 67 रन) के साथ 114 गेंद में 156 रन की साझेदारी कर भारत को तेज शुरुआत दिलाई। इसके बाद, जेमिमा ने हरलीन देयोल (84 गेंदों पर 89 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 183 रन की पार्टनिशप की और टीम का बड़ा स्कोर सुनिश्चित किया। उन्होंने 50वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर शतक पूरा किया और अगली गेंद पर बोल्ड हो गईं। जेमिमा ने अपनी पारी पर कहा, ''इस शतक को पूरा करने लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा। खुशी है कि टीम ने मुझे नंबर चार पर भूमिका दी और मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकी।’’ उन्होंने वनडे क्रिकेट में एक हजार रन का आंकड़ा भी पार कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।