Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025rohit sharma poor form in ipl 2025 but mark boucher hopes a big innings soon

रोहित शर्मा के लिए बुरे सपने से कम नहीं ये IPL, मार्क बाउचर को फिर भी उम्मीद- जल्द बड़ी पारी खेलेगा

दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में जिस खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, व किसी बुरे सपने से कम नहीं है। अब तक 6 मैच में वह एक बार भी 30 का आंकड़ा तक नहीं छू पाए हैं। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर का कहना है कि हिट मैन लय में आ रहे हैं, जल्द ही बड़ी पारी खेलेंगे।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, भाषाFri, 18 April 2025 01:57 PM
share Share
Follow Us on
रोहित शर्मा के लिए बुरे सपने से कम नहीं ये IPL, मार्क बाउचर को फिर भी उम्मीद- जल्द बड़ी पारी खेलेगा

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर का मानना है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे मुंबई इंडियंस के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा आईपीएल में लय में लौट रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिट मैन जल्दी ही बड़ी पारी खेलेंगे ।

रोहित शर्मा इस सत्र में 6 मैचों में अर्धशतक तो दूर, 30 का आंकड़ा तक नहीं छू पाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बृहस्पतिवार को 26 रन का स्कोर उनका सर्वोच्च स्कोर है।

मुंबई इंडियंस के पूर्व मुख्य कोच बाउचर ने आईपीएल के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर्स से कहा , ‘हमने इस मैच में रोहित शर्मा की शैली के बड़े छक्के देखे। मुझे उसके तेवर पसंद आए। उसने गेंदबाजों पर दबाव बनाया और रन बनाने के मौके तलाशे। वह जल्दी ही बड़ी पारी खेलेगा।’

ये भी पढ़ें:उसका जाने का टाइम आ गया है...रोहित को लेकर किसने दिया ये दिल तोड़ देने वाला बयान
ये भी पढ़ें:खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा को बल्लेबाजी में नीचे उतारें; किसने दी सलाह?
ये भी पढ़ें:MI vs DC: डगआउट में बैठे-बैठे रोहित शर्मा ने कैसे लिख दी दिल्ली की हार की इबारत?

वहीं 9 गेंद में 21 रन बनाने वाले मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या के बारे में उन्होंने कहा , 'हार्दिक पांड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में से है। जब वह अच्छा खेलता है तो टीम जीतती है। अब वह सिर्फ पावरप्ले में ही नहीं बल्कि बीच के ओवरों में भी गेंदबाजी कर रहा है और विकेट भी ले रहा है। इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा।’

विल जैक्स के बारे में बाउचर ने कहा , ‘वह दबाव में लग रहा है और उस तरह से प्रदर्शन नहीं रहा है, जैसा वह करना चाहता होगा। लेकिन वह शानदार खिलाड़ी है और जबरदस्त हरफनमौला है। उसने कुछ अहम विकेट लिए जिससे बतौर बल्लेबाज भी उसका आत्मविश्वास बढ़ा है। आखिरकार वह योगदान दे पा रहा है और इस लय को कायम रखना चाहेगा।’

पांड्या के बारे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जड़ेजा ने कहा , ‘हार्दिक पांड्या मोर्चे से अगुवाई कर रहा है। गेंदबाजी हो, बल्लेबाजी या फील्डिंग। वह हमेशा मुस्कुराता रहता है और कभी हार नहीं मानता।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें