Hindi Newsक्रिकेटIPL 2025IPL Suspended Live: आईपीएल को सिर्फ एक हफ्ते के लिए किया गया है सस्पेंड, BCCI ने किया साफ

IPL Suspended Live: आईपीएल को सिर्फ एक हफ्ते के लिए किया गया है सस्पेंड, BCCI ने किया साफ

IPL suspended due to war: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हो चुके हैं। ऐसे में आईपीएल 2025 को भी सस्पेंड कर दिया गया है। BCCI ने टूर्नामेंट के 1 हफ्ते के लिए सस्पेंड किया है।

IPL Suspended Live: आईपीएल को सिर्फ एक हफ्ते के लिए किया गया है सस्पेंड, BCCI ने किया साफ

IPL 2025 Suspended

Vikash Gaur| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली | Fri, 09 May 2025 05:54 PM
हमें फॉलो करें
हाइलाइट्स
  • 9 May 2025, 03:40:29 PM IST

    सिर्फ एक हफ्ते के लिए सस्पेंड हुई है आईपीएल

ipl suspended due to war: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हो चुके हैं। गुरुवार 8 मई की रात को आईपीएल 2025 का पंजाब किंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच रद्द करना पड़ा। एक मैच पहले ही धर्मशाला से शिफ्ट किया जा चुका था और अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने लीग को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया है। वहीं, दिल्ली और पंजाब की टीम के खिलाड़ियों और टूर्नामेंट से जुड़े अन्य लोगों को सड़क के रास्ते धर्मशाला से रेस्क्यू किया जाएगा। जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के कई इलाकों में पाकिस्तान की नापाक करतूत बीती रात देखी गई, जब कई शहरों पर पाकिस्तान ने हमला करने की कोशिश की। ऐसे में आईपीएल 2025 पर भी संकट के बादल थे और अब इसके स्थगित की खबर भी आ गई है। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा है कि देश में युद्ध चल रहा हो तो क्रिकेट कैसे चल सकता है।

9 May 2025, 05:54:31 PM IST

IPL 2025 live updates: चेन्नई स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी

IPL 2025 live updates: चेन्नई में क्रिकेट प्रतियोगताओं के आयोजन पर बम विस्फोट करने की एक धमकी मिली है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

9 May 2025, 04:26:08 PM IST

IPL 2025 live updates: लौटाए जा रहे टिकट के पैसे

IPL 2025 live updates: आईपीएल 2025 एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसके चलते नौ मई को लखनऊ में होने वाला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच भी स्थगित हो गया है। इसके बाद आरसीबी और एलएसजी मैच के टिकटों के पैसे लौटाए जा रहे हैं।

9 May 2025, 03:52:25 PM IST

IPL 2025 live updates: अरुण जेटली स्टेडियम को मिली बम से उड़ाने की धमकी

IPL 2025 live updates: DDCA के एक शीर्ष अधिकारी ने TOI को बताया है कि आज सुबह DDCA को अरुण जेटली स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी को लेकर एक ईमेल आया है। इसकी जानकारी बोर्ड ने पुलिस को दे दी है।

9 May 2025, 03:40:29 PM IST

सिर्फ एक हफ्ते के लिए सस्पेंड हुई है आईपीएल

आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए नहीं, बल्कि एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया है। यह जानकारी बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दी है। उन्होंने कहा, 'मौजूदा स्थिति के मद्देनजर आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया है। सभी स्टेकहोल्डर्स से चर्चा के बाद टूर्नामेंट के लिए जल्द ही नया शेड्यूल घोषित होगा। हमें भारतीय सेना पर गर्व है। बीसीसीआई अपने सुरक्षा बलों और सरकार के साथ खड़ी है।'

9 May 2025, 01:50:10 PM IST

IPL 2025 Suspended live updates: PSL को भी किया जा चुका है शिफ्ट

पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल 2025 को भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शिफ्ट कर दिया है। पीएसएल के इस सीजन के बाकी बचे मैच दुबई में आयोजित होंगे।

9 May 2025, 01:27:01 PM IST

IPL 2025 Suspended live updates: अभी भी आधिकारिक मीडिया रिलीज का इंतजार

बीसीसीआई और आईपीएल की ओर से अभी भी टूर्नामेंट को स्थगित किए जाने को लेकर विस्तृत जानकारी और मीडिया रिलीज सामने नहीं आई है। हालांकि, ये तो सच है कि टूर्नामेंट स्थगित हो गया है और अगले कुछ महीने तक इसका आयोजन नहीं होगा।

9 May 2025, 01:03:49 PM IST

IPL 2025 Live Updates: एशिया कप किया जा सकता है कैंसल

आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों को आयोजित कराने के लिए एशिया कप और बांग्लादेश दौरे की बलि दी जा सकती है। इंग्लैंड दौरे के बाद बाकी बचे मैचों का आयोजन हो सकता है।

9 May 2025, 12:34:06 PM IST

IPL 2025 Live Updates: टीमों को भी बोर्ड ने दे दी जानकारी

बीसीसीआई ने आईपीएल की टीमों को भी सस्पेंशन की जानकारी दे दी है। आधिकारिक तौर पर जल्द ही बोर्ड की तरफ से मीडिया के लिए भी बयान जारी किया जाएगा।

9 May 2025, 12:26:00 PM IST

IPL 2025 Live Updates: इंग्लैंड दौरे के बाद खेला जा सकते हैं बाकी के मैच

ov

IPL 2025 को फिलहाल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि, इंडिया के इंग्लैंड दौरे के बाद टूर्नामेंट के बाकी मुकाबले खेले जा सकते हैं, जिनमें प्लेऑफ्स के मैच और दर् लीग मैच शामिल हैं। भारतीय टीम को 6 जून को इंग्लैंड के दौरे पर निकलना है।

9 May 2025, 12:16:47 PM IST

IPL 2025 live updates: युद्ध के दौरान क्रिकेट नहीं चलेगा: BCCI

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, "यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश में युद्ध चल रहा है, तब क्रिकेट चल रहा है।" उन्होंने लीग के निलंबन की पुष्टि की। लीग का समापन 25 मई को कोलकाता में होना था।

9 May 2025, 12:09:27 PM IST

IPL 2025 live updates: बीसीसीआई जल्द करेगी आधिकारिक ऐलान

आईपीएल 2025 को सस्पेंड किया जा रहा है। बीसीसीआई जल्द इसको लेकर आधिकारिक ऐलान करेगी। आईपीएल 2025 के लीग फेज का आखिरी दौर जारी था। बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा है कि देश में युद्ध जैसे हालात हैं। ऐसे में लीग को सस्पेंड किया जा रहा है।

9 May 2025, 12:01:34 PM IST

IPL 2025 live updates: आईपीएल होगा सस्पेंड!

IPL 2025 को सस्पेंड किए जाने पर विचार है। हो सकता है कि अभी के लिए इस लीग को सस्पेंड किया जाए। बीसीसीआई जल्द इसको लेकर आधिकारिक ऐलान करने वाली है। न्यूज एजेंसी आईएएनस को बीसीसीआई के सूत्रों ने ये जानकारी दी है।

9 May 2025, 11:51:10 AM IST

IPL 2025 live updates: ट्रेन से जाने का प्लान हो सकता है कैंसल

पंजाब और दिल्ली की टीम के खिलाड़ियों समेत सपोर्ट स्टाफ और ब्रॉडकास्टिंग टीम के सदस्यों समेत एक स्पेशल ट्रेन पठानकोट से दिल्ली आने वाली थी। हालांकि, इस प्लान को अब शायद कैंसल करना पड़ा है, क्योंकि रिपोर्ट आ रही हैं कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे को स्पेशल ट्रेन की इजाजत नहीं मिल रही। ऐसे में अब खिलाड़ियों को सड़क मार्ग से पंजाब आना होगा और फिर वहां से एयरपोर्ट के जरिए दिल्ली या अन्य शहरों में खिलाड़ियों को लाया जा सकता है।

9 May 2025, 11:45:28 AM IST

IPL 2025 live updates: बीसीसीआई ने किया साफ, जारी रहेगा IPL

IPL कवर कर रहे पत्रकारों को बीसीसीआई से संदेश मिला है। सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 10 मई को होने वाले मैच से पहले आज यानी 8 मई को केकेआर और एसआरएच प्रैक्टिस करेगी। दोनों टीमों की प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आज ही होनी है।

9 May 2025, 11:38:08 AM IST

IPL 2025 live updates: आज लखनऊ में खेला जाना है मैच

आज आईपीएल 2025 का मैच लखनऊ में शेड्यूल है, जो लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा। इस मैच को अगर जारी रखा जाता है तो यह संदेश होगा कि भारत में कुछ भी नहीं रुकेगा। धर्मशाला का मैच इसलिए रोकना पड़ा था, क्योंकि वहां ब्लैकआउट का आदेश था।

9 May 2025, 11:12:58 AM IST

IPL 2025 live updates: एक मैच रद्द और एक मैच अब तक शिफ्ट

इंडिया-पाकिस्तान मिलिट्री टेंशन के बीच आईपीएल 2025 का एक मैच शिफ्ट किया जा चुका है और एक मैच ब्लैकआउट के कारण कैंसल करना पड़ा। क्या आगे के मैच अपने निर्धारित समय के साथ खेले जाएंगे? इसका फैसला आज बीसीसीआई भारत सरकार के दिशा निर्देशों के बाद कर सकती है।

9 May 2025, 10:45:39 AM IST

IPL 2025 live updates: अभी के लिए टूर्नामेंट जारी

अभी के लिए टूर्नामेंट जारी है, क्योंकि कोई भी आधिकारिक ऐलान बीसीसीआई या आईपीएल के आयोजकों की ओर से नहीं किया गया है। अरुण धूमल ने कहा है कि जो सरकार कहेगी, उसी हिसाब से आगे कदम उठाए जाएंगे।

9 May 2025, 09:56:59 AM IST

IPL 2025 live updates: टीमों को ऐसे किया जाएगा रेस्क्यू

गुरुवार को पंजाब वर्सेस दिल्ली मैच रद्द किया गया। वहीं, धर्मशाला के आसपास के सभी शहरों के एयरपोर्ट बंद हैं। ऐसे में खिलाड़ियों को रेस्क्यू करने के लिए स्पेशल वंदे भारत ट्रेन पठानकोट से दिल्ली के लिए चलेगी, जिसमें खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और टूर्नामेंट की ब्रॉडकास्टिंग टीम के सभी सदस्यों को दिल्ली लाया जाएगा। पठानकोट के लिए धर्मशाला से खिलाड़ियों और सभी लोगों का काफिला राजमार्ग के जरिए होगा।

9 May 2025, 09:49:18 AM IST

IPL 2025 live updates: टूर्नामेंट को लेकर आज होगा फैसला

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालातों की वजह से आईपीएल 2025 पर भी संकट के बादल हैं। इस लीग को कैंसल या पोस्टपोन या फिर शिफ्ट किया जा सकता है। इसके बारे में लाइव अपडेट्स आपको यहां मिलती रहेंगी।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |