साकची बाजार से हटेंगे नए फुटपाथी दुकानदार
साकची बाजार में फुटपाथी अतिक्रमण को रोकने के लिए जेएनएसी सख्त कदम उठाने जा रही है। पिछले 12 महीनों में 650 नए दुकानदार फुटपाथ पर अवैध रूप से कब्जा कर चुके हैं। विशेष टीम गठित की गई है जो नए दुकानदारों...

साकची बाजार में लगातार बढ़ते फुटपाथी अतिक्रमण पर अब जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) सख्त रुख अपनाने जा रही है। अगले सप्ताह से नए फुटपाथी दुकानदारों की पहचान की जाएगी, जिनकी संख्या एक साल में तेजी से बढ़ी है। जेएनएसी के मुताबिक, पिछले 12 महीनों में लगभग 650 से अधिक नए दुकानदारों ने फुटपाथ पर कब्जा जमाया है, जिससे बाजार में यातायात बाधित हो रहा है और आमलोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फुटपाथ पर अवैध रूप से दुकानें लगाने वालों की पहचान और हटाने के लिए पांच पदाधिकारियों की विशेष टीम गठित की गई है। यह टीम सप्ताह भर में बाजार क्षेत्र का सर्वे करेगी और नए दुकानदारों की सूची तैयार करेगी।
इसके बाद उन्हें नोटिस भेजकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया जाएगा। यदि दुकानदार खुद से जगह खाली नहीं करते हैं तो जेएनएसी सशस्त्र दस्ते के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगी। आगजनी का भी खतरा बहुत से दुकानदार बिना किसी अनुमति के अस्थायी ढांचे खड़ा कर व्यवसाय कर रहे हैं, जिससे आगजनी या आपात स्थिति में राहत और बचाव कार्य बाधित हो सकता है। इसके अलावा यह अव्यवस्था नगर सौंदर्यीकरण और स्वच्छता पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालती है। चैंबर ने की थी शिकायत सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने स्थायी दुकानदारों के कारोबार प्रभावित होने की शिकायत की थी, जिसमें कहा गया था अतिक्रमण के चलते कोई ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पाता है। यह कदम न केवल बाजार को सुचारू और सुरक्षित बनाने में मदद करेगा, बल्कि शहर के सौंदर्यीकरण और नागरिक सुविधाओं के विस्तार में भी सहायक सिद्ध होगा। बार-बार चेतावनी देने के बावजूद फुटपाथी दुकानदारों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। स्थायी दुकानदार भी इस स्थिति से परेशान हैं। इसको लेकर जल्द ही अभियान चलाया जाएगा। -कृष्ण कुमार, उपनगर आयुक्त, जेएनएसी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।