Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsKnife Attack in Ambedkar Nagar Man Assaulted Over Old Rivalry

रंजिश में युवक को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर चाकू से गोदा

अम्बेडकर नगर में 5 मई की रात एक युवक पर पुरानी रंजिश के चलते चाकू से हमला किया गया। आरोपी मुकेश ने पीड़ित को दौड़ा-दौड़ा कर वार किया। बाद में पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 May 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
रंजिश में युवक को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर चाकू से गोदा

नई दिल्ली, व.सं.। अम्बेडकर नगर इलाके में पांच मई की रात पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए एक शख्स ने युवक पर सरेराह चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने पीड़ित को दौड़ा-दौड़ा कर करीब पांच वार किए। वारदात के बाद आरोपी मौके पर फरार हो गया। घायल को उसके भाई ने एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती किया। पुलिस ने घायल सागर के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दक्षिणपुरी इलाके में रहने वाले पीड़ित सागर ने बताया कि 5 मई की रात को वह अपने घर के पास एक दुकान पर मोमोज खा रहा था।

कुछ ही दूरी पर मुकेश अपने चाचा के साथ झगड़ा कर रहा था। इसी दौरान मुकेश पीड़ित के पास आया और उससे बहस करने लगा। विरोध करने पर आरोपी मुकेश ने चाकू से हमला कर दिया। पीड़ित ने जान बचाने के लिए घर की ओर भागने लगा तो आरोपी ने पीछाकर दोबारा हमला कर दिया। अस्पताल से मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें