दिल्ली में हाई अलर्ट के बीच तेज हुई सायरन वाली तैयारी, प्रवेश वर्मा बोले- ब्लैकआउट के समय…
दिल्ली में भी हाई अलर्ट के बीच चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। दिल्ली की ऐतिहासिक जगहों के साथ मेट्रो स्टेशन, बाजारों और पार्कों जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं।

भारत पाकिस्तान के बीच जंग वाले हालातों के मद्देनजर दिल्ली में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। दिल्ली की ऐतिहासिक जगहों के साथ मेट्रो स्टेशन, बाजारों और पार्कों जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी अतिरिक्त जवान तैनात किए गए है। इस बीच दिल्ली में सायरन लगाने की तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने शुक्रवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के बीच राष्ट्रीय राजधानी में कई ऊंची इमारतों पर हवाई हमले के सायरन लगाए जाएंगे। वहीं आज यानी शुक्रवार दोपहर को आईटीओ में बहुमंजिला पीडब्ल्यूडी इमारत के ऊपर लगाए गए हवाई हमले के सायरन की टेस्टिंग भी की गई।
प्रवेश वर्मा ने कहा, शुक्रवार रात से बहुमंजिला और ऊंची इमारतों के ऊपर 40 से 50 सायरन लगाए जाएंगे। इमरजेंसी वाले हालातों में इनका इस्तेमाल किया जाएगा। इन्हें नियंत्रित करने के लिए एक कमांड सेंटर होगा और इन्हें पांच मिनट तक बजाया जाएगा। हम ब्लैकआउट की स्थिति में इनका इस्तेमाल कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि ये सायरन एनडीएमए के नियंत्रण में होंगे। हम पूरी दिल्ली को कवर करेंगे। प्रवेश वर्मा ने कहा कि शुक्रवार को जिस सायरन की टेस्टिंग की गई, उसे आठ किलोमीटर के दायरे में सुना जा सकता है। टेस्टिंग के दौरान जानकारी दी जा रही थी कि अगर सायरन बजता है तो लोगों को टेबल या बेसमेंट के नीचे छिप जाना चाहिए। अधिकारियों ने कहा कि यह सिर्फ टेस्टिंग के लिए है और किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में हर चीज तैयार रखने के लिए है।