भारत पाकिस्तान युद्ध को लेकर अफवाहों से बचें: डिंपल
Mainpuri News - मैनपुरी। सपा सांसद डिंपल यादव शुक्रवार को ग्राम पंचायत गांगसी पहुंची। जहां उन्होंने पंचायत भवन का लोकार्पण व आंबेडकर पार्क का शिलान्यास किया।

सपा सांसद डिंपल यादव शुक्रवार को ग्राम पंचायत गांगसी पहुंची। जहां उन्होंने पंचायत भवन का लोकार्पण व आंबेडकर पार्क का शिलान्यास किया। इस दौरान करहल विधायक तेजप्रताप यादव भी मौजूद रहे। सांसद ने भाजपा सरकार की कमियों को भी लेागों को बताया। स्व. मुलायम सिंह यादव द्वारा गोद ली गई गांगसी में सांसद डिंपल यादव ने जाकर 3 करोड़ रुपसे से विकास कार्यों की शिला पट्टिकाओं व नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण व आंबेडक पार्क का शिलान्यास किया। पंचायत भवन में कॉन्फ्रेंस हॉल, प्रधान कक्ष व पंचायत सहायक, लेखपाल, सचिव के लिए कक्ष बनाए गए हैं। सांसद ने कहा कि सोशल मीडिया पर भारत पाकिस्तान युद्ध को लेकर चल रही अफवाहों से बचें।
हमें अपनी भारतीय सेना पर पूरा विश्वास है। वह आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब देगी। भाजपा सरकार ने शिक्षा व्ययवस्था को लेकर सरकार कोई काम नहीं कर रही है। सरकार नौकरी नहीं निकाल रही है न ही रोजगार के साधन है। जिससे हर वर्ष लाखों युवा बेरोजगार हो रहे हैं। वहीं ग्राम मझपुरा में प्रधान संदीप यादव की दादी सूरजवती का स्वर्गवास होने पर सांसद ने परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।