रन चेज से पहले ही तय हो गई थी चेन्नई सुपर किंग्स की हार? आंकड़े उड़ा देंगे CSK के फैंस के होश
- क्या रन चेज से पहले ही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की हार तय हो गई थी? ये एक सवाल है, लेकिन इसका जवाब आंकड़े में तो यही लग रहा था कि CSK की हार इस मैच में निश्चित लग रही थी।

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीम है, जिसने संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं। इसके अलावा सबसे ज्यादा बार फाइनल और प्लेऑफ्स खेले हैं। हालांकि, पिछले चार सीजन की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स टीम के 175 से ज्यादा रनों का टारगेट चेज करने में हाथ पैर फूल जाते हैं। ऐसा ही एक बार फिर से रविवार की देर रात हुआ, जब राजस्थान रॉयल्स ने 183 रनों का टारगेट सीएसके के सामने रखा, लेकिन रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम इस मैच में 6 रनों से हार गई।
आपको जानकर हैरानी होगी कि आईपीएल 2021 के बाद से चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार भी 175 प्लस से ज्यादा का टारगेट सफलतापूर्वक चेज नहीं किया है। ऐसा एक या दो मैच में नहीं, बल्कि आईपीएल 2021 के बाद से 9 मैचों में हो गया है। यहां तक कि इन 9 मैचों में से 7 बार तो खुद चेन्नई की टीम ने टॉस जीता है, बावजूद इसके चेन्नई को हार पर हार मिल रही है। इससे कहा जा सकता है कि जब राजस्थान की टीम ने 180 से ज्यादा रन बोर्ड पर लगाए तो चेन्नई सुपर किंग्स की हार तय हो गई थी। ऐसे में ये आंकड़े सीएसके फैंस का दिल तोड़ देने वाले हैं।
इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स का डोमिनेंस सीएसके के खिलाफ इस समय सबसे बेहतरीन है। आईपीएल 2008 से 2010 की बात करें तो वहां दोनों के बीच सात मुकाबले हुए थे। उसमें आरआर ने 4 और सीएसके ने 3 मैच जीते थे। इसके बाद 2011 से 2019 तक एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम का एकछत्र राज राजस्थान रॉयल्स पर रहा, जहां CSK ने 11 और आरआर ने सिर्फ 3 मैच जीते। वहीं, 2020 के आईपीएल से अब तक 9 मुकाबले दोनों टीमों के बीच खेले गए हैं। इनमें से 7 मैचों में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली है, जबकि सिर्फ दो मैच ही चेन्नई की टीम पिछले पांच सालों में जीत पाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।