Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India WTC 2025 2027 full Schedule India next 2 years test series fixture

फिर टूटा टेस्ट चैंपियन बनने का सपना, देखें भारत का WTC 2025-27 का पूरा शेड्यूल

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंचने का भारत का सपना टूट चुका है, अब एक नजर डालते हैं 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान भारत के पूरे शेड्यूल पर।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानMon, 6 Jan 2025 06:48 PM
share Share
Follow Us on

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई थी। दो-दो साल पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाता है, इस दौरान सभी 9 टेस्ट टीमें दो साल तक अलग-अलग टेस्ट सीरीज खेलती हैं और फिर अंत में पॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाता है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दो सीजन के फाइनल मैच खेले जा चुके हैं और तीसरे सीजन का फाइनल मैच इस साल खेला जाना है और उसके बाद से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकल की शुरुआत हो जाएगी। भारत 2019-21, 2021-23 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा था, लेकिन दोनों बार खिताब जीतने से चूक गया था, वहीं 2023-25 के फाइनल से भारत का पत्ता कट गया, अब चलिए एक नजर डालते हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में भारत का शेड्यूल कैसा होने वाला है।

भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के सफर का आगाज इंग्लैंड में होगा। भारत को 20 जून से 4 अगस्त के बीच इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम अक्टूबर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज को होस्ट करेगी। नवंबर 2025 में ही भारत को साउथ अफ्रीका को भी होस्ट करना है और इस दौरे पर साउथ अफ्रीका को दो टेस्ट मैच खेलने होंगे। 2025 में यह भारत की आखिरी टेस्ट सीरीज होगी, इसके बाद भारतीय टीम को अगस्त 2026 में श्रीलंका में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जाना होगा। इस तरह से पहली चार टेस्ट सीरीज में भारत को दो विदेशी जमीन पर खेलनी हैं, जबकि दो टेस्ट सीरीज उसे होस्ट करनी है।

अक्टूबर 2026 में फिर भारत को दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने न्यूजीलैंड जाना होगा, जबकि जनवरी 2027 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए होस्ट करेगी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टीम इंडिया इस बार गंवा चुकी है, लेकिन कोशिश होगी कि भारतीय टीम होम टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हराकर एक बार फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाए।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में भारत का पूरा शेड्यूल

24 जून से 4 अगस्त 2025 के बीच इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज

अक्टूबर 2025 में वेस्टइंडीज का भारत दौरा, दो मैचों की टेस्ट सीरीज

नवंबर 2025 में साउथ अफ्रीका का भारत दौरा, दो मैचों की टेस्ट सीरीज

अगस्त 2026 में श्रीलंका दौरे पर भारत, दो मैचों की टेस्ट सीरीज

अक्टूबर-नवंबर 2026 में न्यूजीलैंड दौरे पर भारत, दो मैचों की टेस्ट सीरीज

जनवरी-फरवरी 2027 में ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा, पांच मैचों की टेस्ट सीरीज

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें