Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs New Zealand Sarfaraz Khan convinced Rohit Sharma for Will Young wicket video will win your heart

IND vs NZ: सरफराज की जिद से मिला टीम इंडिया को विकेट, कैच लेने वाले पंत रह गए सन्न- Video

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पुणे में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन सरफराज खान की एक जिद ने टीम इंडिया को विल यंग का अहम विकेट दिलाया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 12:37 PM
share Share

भारत बनाम न्यूजीलैंड तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के पहले दिन लंच ब्रेक से पहले सरफराज खान की जिद ने भारत को विल यंग का अहम विकेट दिलाया। लंच ब्रेक से पहले तक न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 92 रन बना लिए थे और दोनों विकेट ही आर अश्विन के खाते में गए। दरअसल 24वें ओवर की आखिरी गेंद थी और डाउन द लेग साइड गेंद पर विल यंग बल्ला अड़ा बैठे, जिसे विकेटकीपर ऋषभ पंत ने लपक लिया। लेकिन गेंद ने इतना हल्का बल्ले का किनारा लिया था कि बहुत कम आवाज आई थी। अंपायर ने विल यंग को आउट नहीं दिया था और आर अश्विन और ऋषभ पंत ने अपील तो की थी, लेकिन उनकी अपील में उतना दम नहीं था। शॉर्ट लेग पर सरफराज खान फील्डिंग कर रहे थे और उन्हें पूरा यकीन था कि गेंद ने विल यंग के बैट को छुआ है।

रोहित शर्मा को फैसला लेना था कि वह इसके लिए रिव्यू लें या नहीं। पंत कुछ ज्यादा कॉन्फिडेंट नजर नहीं आ रहे थे, लेकिन सरफराज जिद पर थे कि उन्होंने सुना है कि गेंद ने बैट को छुआ है। सरफराज की इस जिद पर रोहित ने रिव्यू ले ही लिया और रिप्ले में विल यंग का बैट गेंद से टच होता नजर आया, जिसके बाद फील्ड अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा।

इस तरह से न्यूजीलैंड ने 76 रनों पर दूसरा विकेट गंवा दिया। पहले मैच में दमदार प्रदर्शन करने वाले डेवोन कॉनवे एक बार फिर पचासा जड़ने में कामयाब रहे हैं। वहीं कप्तान टॉम लाथम 15 रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए थे। विल यंग ने 18 रनों की पारी खेली। भारत को पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था और वह सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें