Lokesh Khera| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली |
Fri, 03 Jan 2025 12:46 PM हमें फॉलो करें IND vs AUS Highlights, 5th Test Day 1: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया 185 रनों पर ढेर हो गई है। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने भी 9 रन पर 1 विकेट गंवा दिया है। उस्मान ख्वाजा के विकेट से पहले जसप्रीत बुमराह और सैम कॉन्सटस के बीच तू-तू मैं-मैं हुई जिसका खामियाजा ख्वाजा को आखिरी गेंद पर विकेट गंवाकर उठाना पड़ा।
इससे पहले भारत के लिए ऋषभ पंत 40 रनों के साथ हाइएस्ट स्कोरर रहे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने चार तो मिचेल स्टार्क ने तीन और पैट कमिंस ने दो विकेट चटकाए। भारतीय पारी के दौरान वॉशिंगटन सुंदर के विकेट को लेकर बवाल हुआ। स्निको मीटर ने एक बार फिर टीम इंडिया को धोखा दिया, सुंदर के बैट और ग्लव्स पर लगे बिना स्निको मीटर पर हरकत हुई और थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट दिया। पंत एक बार फिर पुल शॉट मारने के प्रयास में वह आउट हुए। वहीं विराट कोहली का भी हाल कुछ ऐसा ही रहा, इस सीरीज में वह 7वीं बार स्लिप में कैच आउट हुए।
IND 185
AUS 9/1
3 Jan 2025, 12:36:46 PM IST
India vs Australia Live Score, 5th Test Day 1: बुमराह ने किया ख्वाजा का शिकार
India vs Australia Live Score, 5th Test Day 1: जसप्रीत बुमराह ने दिन की आखिरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दे दिया है। बुमराह विकेट लेने के बाद काफी एग्रेसिव दिखे। ऑस्ट्रेलिया ने 9 के स्कोर पर पहला विकेट खोया।
3 Jan 2025, 12:31:18 PM IST
India vs Australia Live Score, 5th Test Day 1: बुमराह-कॉन्सटस की तू-तू मैं-मैं
India vs Australia Live Score, 5th Test Day 1: तीसरा ओवर लेकर आए जसप्रीत बुमराह की पांचवी गेंद से पहले सैम कॉन्सटस और जसप्रीत बुमराह के बीच तू-तू मैं-मैं हुई। बुमराह ने इसका जवाब उस्मान ख्वाजा की विकेट लेकर दिया।
3 Jan 2025, 12:15:47 PM IST
India vs Australia Live Score, 5th Test Day 1: कॉन्सटस और ख्वाजा की जोड़ी मैदान पर
India vs Australia Live Score, 5th Test Day 1: सैम कॉन्सटस और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है। जसप्रीत बुमराह पहला ओवर कर रहे हैं। कॉन्सटस ने बुमराह की पहली गेंद पर चहलकर्मी कर चौका लगाया।
3 Jan 2025, 12:10:08 PM IST
India vs Australia Live Score, 5th Test Day 1: छक्का जड़ने के बाद बुमराह हुए आउट
India vs Australia Live Score, 5th Test Day 1: 73वें ओवर में पैट कमिंस को लंबा छक्का जड़ने के बाद जसप्रीत बुमराह आउट हो गए। बुमराह एक और बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, मगर इस बार वह कनेक्ट नहीं कर पाए। पैट कमिंस को दूसरी सफलता मिली। बुमराह 17 गेंदों पर 22 रन बनाकर हुए आउट। भारतीय पारी 185 पर सिमटी।
3 Jan 2025, 11:42:02 AM IST
India vs Australia Live Score, 5th Test Day 1: अटैकिंग मोड में भारत, खोया 9वां विकेट
India vs Australia Live Score, 5th Test Day 1: सुंदर के विकेट के बाद टीम इंडिया अटैकिंग मोड में आ गई है। जसप्रीत बुमराह के प्रहार के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने भी बड़े शॉट खेलना चाहेग, मगर वह चूक गए, मिड विकेट में वह कॉन्सटस को कैच थमा बैठे। अब सिराज आखिरी बैट्समैन के रूप में मैदान पर आए हैं।
3 Jan 2025, 11:35:25 AM IST
India vs Australia Live Score, 5th Test Day 1: बुमराह ने बोलैंड को मारा चौका
India vs Australia Live Score, 5th Test Day 1: जिस बोलैंड से भारतीय टॉप ऑर्डर परेशान था उसी गेंदबाज को जसप्रीत बुमराह ने सामने की तरफ दनदनाता चौका लगाया। बुमराह ने एक नहीं बल्कि सामने की ओर बैक टू बैक दो चौके ठोके।
3 Jan 2025, 11:30:36 AM IST
India vs Australia Live Score, 5th Test Day 1: स्निको मीटर से फिर मिला धोखा, सुंदर बने शिकार
India vs Australia Live Score, 5th Test Day 1: 66वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को वॉशिंगटन सुंदर के रूप में 8वां झटका लगा। इस बार फिर स्निको मीटर ने भारत को धोखा दिया। पुल शॉट मारने के प्रयास में सुंदर बीट हो गए, मगर ऑस्ट्रेलिया ने अपील की। जब कंगारुओं ने DRS का इस्तेमाल किया तो स्निको मीटर में तो हरकत हुई, मगर गेंद सुंदर के ना बैट पर लगी और ना ग्लव्स पर। थर्ड अंपायर ने सुंदर को 14 के निजी स्कोर पर आउट दिया।
3 Jan 2025, 11:07:59 AM IST
India vs Australia Live Score, 5th Test Day 1: स्टार्क ने किया जडेजा का शिकार
India vs Australia Live Score, 5th Test Day 1: 63वां ओवर लेकर आए मिचेल स्टार्क ने रविंद्र जडेजा को आउट कर भारत को 7वां झटका दे दिया है। स्टार्क ने जड्डू को विकेट के आगे फंसाया, अंपायर ने उन्हें LBW आउट दिया। जडेजा ने DRS का इस्तेमाल किया, मगर थर्ड अंपायर से भी उन्हें कोई मदद नहीं मिली। गेंद सीधा विकेटों पर जाकर लग रही थी। जडेजा ने बनाए 26 रन।
3 Jan 2025, 10:54:10 AM IST
India vs Australia Live Score, 5th Test Day 1: तीसरे सेशन में भी ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत
India vs Australia Live Score, 5th Test Day 1: टी-ब्रेक के बाद भी भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन फीका रहा है। 11 ओवर में टीम ने मात्र 18 ही रन बनाए हैं और इस दौरान ऋषभ पंत और नीतीश रेड्डी के रूप में दो बड़े विकेट भी खोए हैं। जडेजा एक छोर को अभी भी संभाले हुए हैं, मगर भारत को यहां रन बनाने के लिए देखना होगा।
3 Jan 2025, 10:34:26 AM IST
India vs Australia Live Score, 5th Test Day 1: बोलैंड का कहर, पंत-रेड्डी आउट
India vs Australia Live Score, 5th Test Day 1: 57वां ओवर लेकर आए स्कॉट बोलैंड ने ऋषभ पंत और नीतीश रेड्डी को बैक टू बैक गेंदों पर आउट कर भारत को एक बार फिर बैकफुट पर धकेल दिया है। 120 के स्कोर पर टीम इंडिया 6 विकेट गंवा चुकी है। रेड्डी गोल्डन डक पर आउट हुए, वहीं पंत ने 40 रन बनाए।
3 Jan 2025, 10:15:36 AM IST
India vs Australia Live Score, 5th Test Day 1: 53 ओवर के बाद 115/4
India vs Australia Live Score, 5th Test Day 1: तीसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा की जोड़ी मैदान पर है। भारत चाहेगा कि इस सेशन में कोई विकेट ना खाए ताकि वह मैच पर अपनी पकड़ थोड़ी बहुत मजबूत कर सके।
3 Jan 2025, 09:44:37 AM IST
India vs Australia Live Score: दूसरे सेशन में बने सिर्फ 50 रन
भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरे सेशन में 50 रन 25 ओवरों में बनाए। रन रेट सिर्फ दो का रहा। विराट कोहली का विकेट इसी सेशन में गिरा। इस समय ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा नाबाद हैं।
3 Jan 2025, 09:41:45 AM IST
India vs Australia Live Score: टी ब्रेक तक भारत का स्कोर 100 के पार
सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन का दूसरा सेशन फीका सा रहा, क्योंकि भारत ने अपने विकेट बचाए। हालांकि, रन 50 के करीब ही पूरे सेशन में बनाए। विराट कोहली इस सेशन में आउट हुए। अब स्कोर टी ब्रेक से पहले 50 ओवर के बाद 107/4 है।
3 Jan 2025, 09:21:32 AM IST
India vs Australia Live Score, 5th Test Day 1: पंत ने जड़ा पारी का पहला छक्का
India vs Australia Live Score, 5th Test Day 1: काफी देर से एक ही लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे वेबस्टर को ऋषभ पंत ने कदमों का इस्तेमाल कर सामने की तरफ शानदार छक्का लगाया। यह भारतीय पारी का पहला छक्का है। पंत 64 गेंदों पर 25 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
3 Jan 2025, 09:05:25 AM IST
India vs Australia Live Score, 5th Test Day 1: भारत के 42 ओवर में 82 रन
India vs Australia Live Score, 5th Test Day 1: सिडनी में भारत की धीमी बल्लेबाजी जारी है। पंत 50 गेंदों पर 15 तो जडेजा 32 गेंदों पर 4 के निजी स्कोर पर बैटिंग कर रहे हैं। इससे पहले विराट कोहली और शुभमन गिल ने भी 60 से अधिक गेंदें खेली मगर उन्होंने ने भी 20 से अधिक रन नहीं बनाए।
3 Jan 2025, 08:48:30 AM IST
India vs Australia Live Score, 5th Test Day 1: बोलैंड की तीखी गेंदबाजी जारी
India vs Australia Live Score, 5th Test Day 1: 12 ओवर में 15 रन और 6 मेडन के साथ 2 विकेट…स्कॉट बोलैंड का अभी तक सिडनी टेस्ट में यह परफॉर्मेंस रहा है। वह भारतीय बल्लेबाजों को सांस लेने का मौका नहीं दे रहे हैं और लगातार कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं। उनको दो सफलताएं यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के रूप में मिली है।
3 Jan 2025, 08:22:54 AM IST
India vs Australia Live Score, 5th Test Day 1: स्मिथ ने छोड़ा जडेजा का कैच
India vs Australia Live Score, 5th Test Day 1: शानदार गेंदबाजी कर रहे स्कॉट बोलैंड ने 34वें ओवर में अपनी तीसरी विकेट हासिल कर ही ली थी, मगर स्टीव स्मिथ ने स्लिप में रविंद्र जडेजा का कैच छोड़ दिया। बोलैंड ने ड्राइव लगाने के लिए जडेजा को ओवरपिच गेंद दी थी, भारतीय बल्लेबाज इस जाल में फंस गया और गेंद उनके बैट का किनारा लेकर दूसरी स्लिप में स्टीव स्मिथ के पास गई।
3 Jan 2025, 07:58:53 AM IST
India vs Australia Live Score, 5th Test Day 1: पंत ने लगाया चौका
India vs Australia Live Score, 5th Test Day 1: ऋषभ पंत ने अपनी पारी का पहला चौका पैट कमिंस को फाइन लेग की दिशा में लगाया। पंत से आज बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। फैंस चाहेंगे कि फिलहाल कोई उटपटांग शॉट ना खेलें।
3 Jan 2025, 07:40:00 AM IST
India vs Australia Live Score, 5th Test Day 1: दूसरे सेशन का खेल शुरू
India vs Australia Live Score, 5th Test Day 1: लंच ब्रेक के बाद दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। विराट कोहली का साथ देने अब ऋषभ पंत आए हैं।
3 Jan 2025, 07:07:36 AM IST
India vs Australia Live Score, 5th Test Day 1: शुभमन गिल आउट, लंच ब्रेक का ऐलान
India vs Australia Live Score, 5th Test Day 1: 25वें ओवर की आखिरी गेंद पर शुभमन गिल कूदकर आगे की ओर आए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों में गई। गिल को आगे बढ़ने की जरूरत नहीं थी क्योंकि गेंद टर्न नहीं हो रही थी। लंच से पहले यह विकेट भारत पर भारी पड़ा। कोहली 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।