Vikash Gaur| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली |
Fri, 27 Dec 2024 12:47 PM हमें फॉलो करें India vs Australia 4th test day 2 Highlight: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का आज यानी शुक्रवार 27 दिसंबर को दूसरा दिन था। पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी ऑस्ट्रेलिया का दबदबा मेलबर्न में देखने को मिला। पहले दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 311/6 था। इससे आगे खेलते हुए स्टीव स्मिथ ने शतक जड़ा और ऑस्ट्रेलिया ने सभी विकेट खोकर 474 रन बनाए। इसके बाद भारतीय पारी शुरू हुई, लेकिन शुरुआत अच्छी नहीं मिली। रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए और टी ब्रेक से ठीक पहले केएल राहुल पवेलियन लौटे। हालांकि, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के बीच शतकीय साझेदारी हुई, लेकिन जैसे ही यशस्वी रन आउट हुए तो विराट कोहली की एकाग्रता भंग हुई और वे अपने पुराने तरीके से आउट हो गए। उन्होंने बोलैंड की चौथे-पांचवें स्टंप की गेंद को छेड़ दिया। सीरीज की बात करें तो तीन मैचों के बाद 1-1 की बराबरी पर हम खड़े हैं।
IND 164/5
AUS 474
27 Dec 2024, 12:41:41 PM IST
India vs Australia Live score: दूसरे दिन का खेल समाप्त
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया। भारत की आधी टीम आउट हो चुकी है। स्कोर 164/5 है। भारत मैच में पहली पारी के आधार पर अभी 310 रन पीछे है। फॉलोऑन बचाने के लिए 111 रन चाहिए। ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा नाबाद लौटे हैं।
27 Dec 2024, 12:28:05 PM IST
India vs Australia Live score: आकाश दीप भी आउट, गिरे 5 विकेट
नाइट वॉचमैन के तौर पर आए आकाश दीप अपना विकेट नहीं बचा पाए और दिन के आखिर में आउट हो गए। भारत के पांच विकेट गिर चुके हैं। उनको स्कॉट बोलैंड ने नाथन लियोन के हाथों कैच आउट कराया।
27 Dec 2024, 12:15:42 PM IST
India vs Australia Live score: विराट भी हो गए आउट
स्कॉट बोलैंड ने विराट कोहली को चलता किया। वे 86 गेंदों में 36 रन बनाकर विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट हुए। यशस्वी के आउट होते ही। विराट का फोकस टूट गया और वे चौथे-पांचवें स्टंप की गेंद को रोकने के लिए चले गए।
27 Dec 2024, 12:07:40 PM IST
India vs Australia Live score: रन आउट हुए यशस्वी
यशस्वी जायसवाल ने अपना विकेट ऑस्ट्रेलिया को गिफ्ट के रूप में दे दिया। वे 82 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। मिड ऑन पर एक रन लेने के चक्कर में वे काफी आगे निकल आए, जहां रन नहीं था। एक गेंद पहले ही 100 रनों की साझेदारी दोनों के बीच हुई थी।
27 Dec 2024, 12:02:04 PM IST
India vs Australia Live score: जायसवाल ने जड़ा छक्का
यशस्वी जायसवाल ने मिचेल मार्श के ओवर में एक दमदार छक्का सामने की ओर जड़ा।
27 Dec 2024, 11:43:49 AM IST
India vs Australia Live score: भारत 130 के पार
टीम इंडिया का स्कोर 130 के पार पहुंच गया है। विराट कोहली भी 30 के पार पहुंच गए हैं। वे बाहर की गेंदों पर आज अनुशासन दिखा रहे हैं।
27 Dec 2024, 11:37:32 AM IST
India vs Australia Live score: मार्श को लाने पर मजबूर ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम मिचेल मार्श को गेंदबाजी के लिए लाने पर मजबूर हो गई है। 2-2 स्पेल मुख्य गेंदबाजों के निकल चुके हैं
27 Dec 2024, 11:08:25 AM IST
India vs Australia Live score: जायसवाल ने जड़ी फिफ्टी
यशस्वी जायसवाल ने 81 गेंदों में 7 चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने काफी गेंदों को छोड़ा और विकेट के पीछे काफी रन बटोरे। एक शतक के बाद उन्होंने इस सीरीज में ज्यादा रन नहीं बनाए थे।
27 Dec 2024, 10:07:04 AM IST
India vs Australia Live score: तीसरे सेशन का खेल शुरू
टी ब्रेक से पहले की गेंद पर केएल राहुल आउट हुए। ऐसे में तीसरे सेशन की शुरुआत में यशस्वी जायसवाल का साथ देने के लिए विराट कोहली क्रीज पर आए।
27 Dec 2024, 09:46:34 AM IST
India vs Australia Live score: टी ब्रेक से पहले भारत को दूसरा झटका
टी ब्रेक से पहले भारत को दूसरा झटका लगा। दूसरे सेशन की आखिरी गेंद पर केएल राहुल को 24 रन पर पैट कमिंस ने क्लीन बोल्ड कर दिया। स्कोर 51 रन पर दो विकेट है।
27 Dec 2024, 09:38:55 AM IST
India vs Australia Live score: भारत के 50 रन पूरे
भारत के 50 रन पूरे हो गए हैं। सिर्फ एक ही विकेट गिरा है, जो रोहित शर्मा के रूप में गिरा है। उन्होंने ओपनर के तौर पर भी निराश किया।
27 Dec 2024, 09:19:39 AM IST
India vs Australia Live score: 10 ओवर के बाद भारत 35/1
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 35/1 है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल क्रीज पर हैं। रोहित शर्मा आउट हो चुके हैं।
27 Dec 2024, 08:44:24 AM IST
India vs Australia Live score: रोहित ओपनर के तौर पर भी हुए फेल
रोहित शर्मा नंबर 6 से फिर से ओपनर करने उतरे, लेकिन बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में उनकी पारी ज्यादा लंबी नहीं चली। वे सिर्फ 3 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर स्कॉट बोलैंड के हाथों कैच आउट हो गए।
27 Dec 2024, 08:32:08 AM IST
India vs Australia Live score: रोहित शर्मा आए ओपनिंग पर
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करने उतरे। पहली बार इस सीरीज में रोहित ओपनर के तौर पर नजर आ रहे हैं। क्या उनकी फॉर्म वापस आएगी?
27 Dec 2024, 08:23:52 AM IST
India vs Australia Live score: ऑस्ट्रेलिया 474 पर ऑलआउट
ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 474 रन बनाने में सफल रही। आखिरी सफलता भारत को जसप्रीत बुमराह ने दिलाई। उन्होंने नाथन लियोन को lbw आउट किया।
27 Dec 2024, 07:55:22 AM IST
India vs Australia Live score: आखिरकार स्मिथ हुए आउट
आखिरकार स्टीव स्मिथ आउट हो गए। उन्होंने 140 रन की पारी खेली। आकाश दीप को विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया की आखिरी जोड़ी क्रीज पर है।
27 Dec 2024, 07:44:17 AM IST
India vs Australia Live score: जडेजा ने झटका विकेट
रविंद्र जडेजा ने मिचेल स्टार्क को क्लीन बोल्ड कर दिया। इस तरह भारत को 8वीं सफलता मिली। वे 15 रन बनाकर आउट हुए।
27 Dec 2024, 07:02:05 AM IST
India vs Australia Live score: लंच तक सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम
27 ओवर में 143 रन इस सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए। रन रेट 5.30 का था। पूरी तरह से ये सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा, क्योंकि एक ही विकेट उन्होंने गंवाया।
27 Dec 2024, 06:56:55 AM IST
India vs Australia Live score: ऑस्ट्रेलिया 450 के पार
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 450 के पार हो गया है। भारतीय टीम को इस मैच में कोई करिश्मा ही जीत दिला सकता है। भारत से ये मैच दूर होता जा रहा है। सात विकेट ही ऑस्ट्रेलिया के गिरे हैं।
27 Dec 2024, 06:45:39 AM IST
India vs Australia Live score: भारत बैकफुट पर
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत बैकफुट पर है। ऑस्ट्रेलिया ने 430 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। हाथ में अभी भी 3 विकेट हैं।
लेटेस्ट Hindi News ,
बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक
, ऑटो, करियर , और राशिफल,
पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।