नुक्कड़ नाटकों से छात्र बताएंगे जल स्त्रोतों को बचाने के उपाय
यूजीसी ने जल स्रोतों को बचाने के लिए 'सेव वेटलैंड' अभियान शुरू किया है। सभी विश्वविद्यालयों के छात्रों को नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जल श्रोतों की सुरक्षा के उपाय बताने के लिए कहा गया है। इस अभियान...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू समेत सभी विश्वविद्यालयों के छात्र नुक्कड़ नाटकों से झीलों और जल श्रोतों को बचाने के उपाय बताएंगे। यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को इसका निर्देश दिया है।
यूजीसी ने जल स्त्रोतों को बचाने के लिए सेव वेटलैंड अभियान शुरू किया है। उसने सभी विश्वविद्यालयों को इसमें शामिल होने को कहा है। अभियान का मकसद जल स्त्रोतों , पानी वाली जगहों को बचाना है। नुक्कड़ नाटक और ऐसी ही दूसरी गतिविधियों से छात्र लोगों को पानी और पानी वाली जगहों को बचाने के लिए जागरूक करेंगे। यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को भेजे पत्र में कहा है कि वे अपने यहां के स्नातक, पीजी के साथ-साथ एनएसएस के छात्रों को भी इसमें शामिल करें। अभियान के दौरान हुई गतिविधियों की तस्वीरें और वीडियो भी यूजीसी ने भेजने को कहा है। इसके लिए एक लिंक भी सभी कॉलेजों को भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।