चोपन-कटनी पैसेंजर व इंटरसिटी चलाने की मांग
Sonbhadra News - आदिवासी विकास मंच ने रेल मंत्री और मुख्य यात्री प्रबंधक को पत्र भेजकर चोपन-कटनी पैसेंजर और वाराणसी शक्तिनगर इंटरसिटी को चलाने की मांग की है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि कोरोना काल के कारण चोपन तक...
ओबरा, हिटी। आदिवासी विकास मंच के संयोजक हरदेव नारायण तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रेल मंत्री सहित मुख्य यात्री प्रबंधक धनबाद को पत्र भेजा है। उन्होंने चोपन-कटनी पैसेंजर एवं वाराणसी शक्तिनगर इंटरसिटी को चलाने एवं खुलदिल स्टेशन पर रोकने की मांग की है। उन्होंने पत्र में बताया है कि चोपन कटनी पैसेंजर जो कोरोना काल से चोपन तक नहीं आ रही जिसके कारण इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आगे बताया कि खुलदिल रेलवे स्टेशन पर वाराणसी शक्ति नगर इंटरसिटी के ठहराव के लिए रेल मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली, मुख्य यात्री प्रबंधक हाजीपुर सहित अध्यक्ष रेलवे बोर्ड नई दिल्ली को पत्र भेज आदिवासियों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई है। अन्यथा की स्थिति में शीघ्र ही आदिवासी विकास मंच सोनभद्र इन दोनों बिंदुओं को लेकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।