India vs Australia Live Score- हेड बने प्लेयर ऑफ द मैच
ट्रैविस हेड को 152 रनों की तूफानी पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
Gabba Test Drawn
India vs Australia 3rd Test Highlights: ब्रिसबेन के गाबा में इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट मैच खेला गया। आज यानी बुधवार 18 दिसंबर को मैच का आखिरी दिन था। पांचवें दिन रोमांचक खेल की उम्मीद थी, लेकिन इंद्र देव ने खेल में खलल डाला और मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। भारत के सामने जीत के लिए 54 ओवरों में 275 रनों का लक्ष्य था। 2 ओवर में भारत ने 8 रन बना लिए थे। इसके बाद मैच बारिश के कारण शुरू नहीं हो सका। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों की बदौलत 445 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 260 रन बनाए और फिर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 89/7 पर घोषित कर दी। जसप्रीत बुमराह ने 9 विकेट इस मैच में निकाले। हालांकि, ट्रैविस हेड 152 रन की पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
IND 260 & 8/0
AUS 445 & 89/7
India vs Australia Live Score- हेड बने प्लेयर ऑफ द मैच
ट्रैविस हेड को 152 रनों की तूफानी पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
India vs Australia Live Score-गाबा टेस्ट ड्रॉ पर हुआ समाप्त
गाबा टेस्ट मैच का नतीजा ड्रॉ पर समाप्त हुआ। ये भारत के लिए जीत से कम नहीं है। फिलहाल तीन मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
India vs Australia Live Score- बारिश ने डाला मैच में खलल
बारिश ने मैच में खलल डाला है और तीसरे सेशन का खेल शुरू नहीं हुआ है।
India vs Australia Live Score- खराब रोशनी के कारण खेल रुका
गाबा टेस्ट के आखिरी दिन खराब रोशनी के कारण खेल को रोका गया है। टी ब्रेक का ऐलान भी हो गया है। भारत के सामने 275 रनों का लक्ष्य है और अभी स्कोर 8/0 है।
India vs Australia Live Score- भारत की दूसरी पारी शुरू
275 रनों के जवाब में भारत की दूसरी पारी शुरू हो गई है। कप्तान रोहित शर्मा ओपन करने नहीं उतरे। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के साथ ही भारत ने पारी की शुरुआत की है। आखिरी दिन अभी 54 ओवरों का खेल हो सकता है।
India vs Australia Live Score- ऑस्ट्रेलिया की पारी घोषित
ऑस्ट्रेलिया ने 89/7 पर अपनी दूसरी पारी घोषित की। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 274 रनों की बढ़त मिली और भारत के सामने 275 रनों का लक्ष्य है। आज 54 ओवर का खेल बाकी है।
India vs Australia Live Score- कमिंस लौटे पवेलियन
ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पैट कमिंस को जसप्रीत बुमराह ने चलता किया। बुमराह ने कमिंस को 22 रन के निजी स्कोर पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया।
India vs Australia Live Score- ऑस्ट्रेलिया के पास 270 रनों की बढ़त
ऑस्ट्रेलिया के पास अब 270 रनों की बढ़त हो गई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम कभी भी पारी की घोषणा कर सकती है, क्योंकि 57 ओवरों का खेल आज बाकी है।
India vs Australia Live Score- हेड का सिराज ने किया सफाया
ट्रैविस हेड को मोहम्मद सिराज ने ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। वे 19 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट 60 रन पर गिर चुके हैं।
India vs Australia Live Score- सिराज ने भी बदला रंग
India vs Australia Live Score- जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप को देख मोहम्मद सिराज ने भी अपना रंग बदला और पारी का पहला विकेट हासिल किया। सिराज ने स्टीव स्मिथ के रूप में बहुत बड़ा विकेट हासिल किया। अब टीम इंडिया को सिर्फ हेड का विकेट चाहिए।
India vs Australia Live Score: आकाश का डबल धमाल
आकाश दीप ने पहले नाथन मैकस्वीनी और फिर मिचेल मार्श को आउट किया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट गिर चुके हैं। 28 रन ही अभी ऑस्ट्रेलिया ने बनाए हैं।
India vs Australia Live Score: बुमराह का दूसरा शिकार बने लाबुशेन
जसप्रीत बुमराह का दूसरा शिकार मार्नस लाबुशेन बने। उनको बुमराह ने एक रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया।
India vs Australia Live Score: ख्वाजा बने बुमराह का शिकार
उस्मान ख्वाजा को जसप्रीत बुमराह ने क्लीन बोल्ड कर दिया। वे 8 रन बना सके।
India vs Australia Live Score: ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू
ऑस्ट्रेलिया की टीम की दूसरी पारी शुरू हो गई है। नाथन मैकस्वीनी और उस्मान ख्वाजा ओपन करने आए हैं। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया के पास 185 रनों की बढ़त है।
India vs Australia Live Score: लंच का ऐलान
भारी बारिश के बीच लंच की घोषणा हो गई है। अगर कंडीशन सही होती है तो मैच 8 बजकर 10 मिनट पर भारत के समय के अनुसार शुरू हो सकता है।
India vs Australia Live Score: बारिश का दखल जारी
गाबा टेस्ट मैच के पांचवें दिन भी बारिश का दखल जारी है। मैच अभी तक एक बार रुकने के बाद शुरू नहीं हो पाया है। ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आना है।
India vs Australia Live Score: ब्रिसबेन में बारिश जारी
ब्रिसबेन टेस्ट मैच के पांचवें दिन की सुबह थोड़ा सा खेल हुआ और इसके बाद करीब एक घंटे का खेल खराब हो गया है। बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही।
India vs Australia Live Score: बारिश की दस्तक
लाइटनिंग के बाद गाबा में बारिश ने दस्तक दी और ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू ही नहीं हो पाई है।
India vs Australia Live Score: लाइटनिंग के कारण मैच रुका
गाबा में लाइटनिंग के कारण पांचवें दिन के खेल को रोका गया है। पिच पर कवर डाल दिए गए हैं। ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी है।
India vs Australia Live Score: आकाश हुए स्टंप
आकाश दीप को ट्रैविस हेड ने स्टंप आउट करा दिया। वे 31 रन बनाकर आउट हुए। भारत की पहली पारी 260 रनों पर समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलिया के पास 185 रनों की बढ़त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।