Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NZ Sarfaraz Khan Virat Kohli Rachin Ravindra havoc in Bengaluru Test this 15 year old record almost broke

IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट में बल्लेबाजों का आतंक, टूटते-टूटते बचा ये 15 साल पुराना रिकॉर्ड

  • बेंगलुरु टेस्ट के तीसरे दिन 453 रन बने जो भारत में एक दिन में बनाए गए दूसरे सर्वाधिक रन है। 2009 में इंडिया वर्सेस श्रीलंका टेस्ट के दूसरे दिन सबसे अधिक 470 रन बने थे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 19 Oct 2024 06:27 AM
share Share
Follow Us on

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीन मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजों का असली आतंक देखने को मिला। दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने पूरे दिन में कुल 453 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए रचिन रविंद्र ने शतक तो टिम साउदी ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं भारत के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और सरफराज खान ने अर्धशतक जड़े। यह भारत में अब तक खेले गए टेस्ट मैचों में तीसरे दिन बल्लेबाजों द्वारा बनाया गया सबसे अधिक स्कोर है। अगर दोनों टीमें मिलकर तीसरे दिन 18 और रन बना देती तो 15 साल पुराना एक बड़ा रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो जाता।

ये भी पढ़ें:वह मुझे 1980 के दशक के…मांजरेकर ने इस PAK क्रिकेटर से की सरफराज की तुलना

भारत में एक दिन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड 470 रनों का है। 2009 में ब्रेबोर्न में खेले गए इंडिया वर्सेस श्रीलंका टेस्ट मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजों ने यह रिकॉर्ड बनाया था। इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड टेस्ट के तीसरे दिन यह रिकॉर्ड 18 रनों से टूटते-टूटते बच गया।

आईए एक नजर डालते हैं भारत में एक दिन में बने सबसे ज्यादा रनों की लिस्ट पर-

470 - भारत बनाम श्रीलंका, ब्रेबोर्न, 2009 (दूसरा दिन)

453 - भारत बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024 (तीसरा दिन)*

437 - भारत बनाम बांग्लादेश, कानपुर, 2024 (चौथा दिन)

418 - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली, 2013 (तीसरा दिन)

417 - भारत बनाम श्रीलंका, कानपुर, 2009 (पहला दिन)

407 - भारत बनाम बांग्लादेश, इंदौर, 2019 (दूसरा दिन)

ये भी पढ़ें:न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे दिन भारत का क्या रहेगा प्लान, कुलदीप यादव ने दिया हिंट

बेंगलुरु टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया मात्र 46 रनों पर ही ढेर हो गई, इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बोर्ड पर लगाकर मेजबानों पर 356 रनों पर बढ़त हासिल की। कीवी टीम के लिए रचिन रविंद्र ने 134 रनों की सर्वाधिक पारी खेली, वहीं डेवोन कॉन्वे ने 91 तो टिम साउदी ने 65 रनों का योगदान दिया।

पहली पारी में 356 रनों से पिछड़ने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में दम दिखाया। तीसरे दिन के अंत तक भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन है। भारत अभी भी मेहमानों से 125 रन पीछे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें