Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sanjay Manjrekar compared Sarfaraz Khan with Javed Miandad said he reminds me of the 1980s

संजय मांजरेकर ने इस पाकिस्तानी क्रिकेटर से की सरफराज खान की तुलना, बोले- वह मुझे 1980 के दशक के…

  • संजय मांजरेकर ने कहा कि वह (सरफराज) मुझे 1980 के दशक के जावेद मियांदाद की याद दिलाते हैं, लेकिन यह जावेद मियांदाद का 2024 का वर्जन है। सरफराज तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 70 रन बनाकर नाबाद रहे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 19 Oct 2024 05:45 AM
share Share
Follow Us on

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड बेंगलुरु टेस्ट के तीसरे दिन सरफराज खान की बल्लेबाजी ने पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर संजय मांजरेकर को काफी प्रभावित किया। संजय ने सरफराज की बैटिंग की जमकर तारीफ की और इस दौरान उन्होंने उनकी तुलना पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद से की। सरफराज पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने अपनी गलती को सुधारा और अर्धशतक जड़ टीम को न्यूजीलैंड के स्कोर के नजदीक पहुंचाने में मदद की। तीसरे दिन स्टंप्स तक वह 78 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 70 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी भी की, जिन्होंने दिन के खेल के अंत में ग्लेन फिलिप्स द्वारा आउट किए जाने से पहले 70 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें:न्यूजीलैंड 14 साल बाद फाइनल में पहुंची, SA से होगी खिताबी जंग; वेस्टइंडीज बाहर

मांजरेकर ने कहा कि सरफराज की पारी ने उन्हें मियांदाद की याद दिला दी, जिन्होंने पाकिस्तान के लिए 124 टेस्ट मैचों में 23 शतक और 43 अर्द्धशतकों की मदद से 8832 रन बनाए थे।

मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, "वह (सरफराज) मुझे 1980 के दशक के जावेद मियांदाद की याद दिलाते हैं, लेकिन यह जावेद मियांदाद का 2024 का वर्जन है। जिस तरह से उन्होंने खेला, उससे मैं वास्तव में प्रभावित हूं। हम जानते हैं कि वह स्पिन को अच्छी तरह खेलते हैं, लेकिन मुझे उनका तेज गेंदबाजों को खेलने का तरीका पसंद आया।"

मांजरेकर ने सरफराज की अपने दिमाग का इस्तेमाल करने और दिन के दिन के अंत तक अपना विकेट बचाए रखने की कोशिश करने के लिए भी प्रशंसा की।

ये भी पढ़ें:न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे दिन भारत का क्या रहेगा प्लान, कुलदीप यादव ने दिया हिंट

इस पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा "और दिन के खेल के अंत में जब वह रक्षात्मक रूप से खेलना चाह रहा था और खराब रोशनी चाहता था, जबकि वास्तव में तेज रोशनी थी। मुझे वह तरीका पसंद आया जिस तरह से वह बाउंसरों पर झुक रहा था, बस दिन को खेलने की कोशिश कर रहा था, इसलिए उसने वह खेल भी खेला और यह भारत और सरफराज खान के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा संकेत है क्योंकि उसने बल्लेबाजी का वह तत्व भी दिखाया है।"

पहली पारी में भारत को 46 रनों पर ढेर करने के बाद न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 401 रन बनाकर 356 रनों की बढ़त बनाई थी। हालांकि तीसरे दिन का खेल खत्म होते-होते भारत ने इस बढ़त को 125 रन ही कर दिया। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए हैं। क्रीज पर सरफराज खान मौजूद हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें