Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़kuldeep yadav hints team india plan for 4th day of 1st test hoping Indian batters to put up a decent score

न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे दिन भारत का क्या रहेगा प्लान, कुलदीप यादव ने दिया हिंट

  • कुलदीप यादव ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि भारतीय बल्लेबाज पहले मैच के चौथे दिन अच्छी बढ़त हासिल करने में कामयाब होंगे, जिससे भारतीय स्पिनरों को अपना दमखम दिखाने का मौका मिलेगा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 Oct 2024 10:43 PM
share Share

सरफराज खान, विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक की मदद से भारत ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 231 रन बना लिए है। हालांकि न्यूजीलैंड से 125 रन पीछे होने के कारण दिन की आखिरी गेंद पर विराट का विकेट खोने से भारत की मैच में वापसी को झटका लगा। पिच से थोड़ा टर्न मिलने की बात करते हुए कलाई स्पिनर कुलदीप यादव ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में बल्लेबाजों पर भरोसा जताया कि वे दूसरी पारी अच्छी बढ़त हासिल करेंगे, ताकि भारतीय स्पिनरों को प्रभाव डालने का मौका मिल सके। भारत ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 231 रन बना लिए और अब भी न्यूजीलैंड से पहली पारी में 125 रन पीछे है।

कुलदीप ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो स्पिनरों को कुछ मदद मिल रही थी और उम्मीद है कि हमें पांचवें दिन और स्पिन मिलेगी। लेकिन इसके लिए बचाव करने के लिए हमें अच्छे स्कोर की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे गेंदबाजी आक्रमण को देखते हुए हम चाहेंगे कि हम लक्ष्य प्रभावी रहे। हम अभी स्कोर की भविष्यवाणी नहीं कर सकते क्योंकि हमें अभी भी बहुत बल्लेबाजी करनी है।’’

कुलदीप ने उम्मीद जताई कि 70 रन पर खेल रहे सरफराज खान शनिवार को इसें बड़े स्कोर में तब्दील करेंगे। उन्होंने कहा, ''हम सभी ने उनका प्रदर्शन देखा, उन्होंने ईरानी ट्रॉफी के दौरान 200 रन बनाए। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह यहां एक और शतक बनाएंगे। वह भारत के लिए खेल रहे हैं इसलिए जब तक रन बनते रहेंगे, उनकी तकनीक मायने नहीं रखती।’’

ये भी पढ़ें:चैंपिंयस ट्रॉफी में भारत को शामिल करने के लिए पाक अड़ा, BCCI को दिया नया ऑफर

कुलदीप ने कहा, ‘‘हालांकि वह स्पिनरों के खिलाफ अच्छी तकनीक से खेलते हैं। जिस तरह से वह बाएं हाथ के स्पिनरों का सामना कर रहे थे, उन्होंने न्यूजीलैंड को तेज गेंदबाजों को गेंदबाजी कराने पर मजबूर किया।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें