रोहित शर्मा की टॉस में फिर फूटी किस्मत, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में की 'दुखभरे' रिकॉर्ड की बराबरी
- IND vs NZ Final Toss Update: रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भी टॉस हार गए। उन्होंने एक अनचाहे और 'दुखभरे' रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की टॉस के मामले में किस्मत लगातार खराब चल रही है। रोहित रविवार को इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में भी टॉस हार गए। न्यूजीलैंड ने दुबई के मैदान पर टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। रोहित ने लगातार 12वें वनडे मैच में टॉस गंवाया है। उनका नवंबर 2023 से टॉस हारने का सिलसिला जारी है। उन्होंने एक अनचाहे और 'दुखभरे' रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दरअसल, रोहित संयुक्त रूप से वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तान बन गए हैं। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने भी लगातार 12 वनडे मैचों में टॉस गंवाया था। उन्होंने अक्टूबर 1999 से मई 1999 तक टॉस गंवाया। नीदरलैंड के पूर्व कप्तान पीटर बोरेन मार्च 2011 से लेकर अगस्त 2013 तक 11 टॉस हारे।
भारत ने फाइनल के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई फेरबदल नहीं किया है। भारत ने अजेय रहेत हुए फाइनल में एंट्री की है। रोहित ने टॉस हारने के बाद कहा, ''हम यहां (दुबई) काफी समय से हैं। यहां पहले बल्लेबाजी और पहले गेंदबाजी की है। अब हमें बाद में बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं है। हमने लक्ष्य का पीछा किया है और जीत भी हासिल की है। इससे आपको बहुत आत्मविश्वास मिलता है। ऐसे में टॉस की चिंता नहीं। अंत में जो मायने रखता है वो यह है कि आप कितना अच्छा खेले। हमने ड्रेसिंग रूम में यही बात कही है, टॉस की चिंता न करें और बस अच्छा खेलें। हमने यही किया है और हमें आज भी यही करना है।'' बता दें कि भारतीय टीम ने वनडे में लगातार 15वीं बार टॉस गंवाया है।
वहीं, न्यूजीलैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। न्यूजीलैंड ने चोटिल तेज गेंदबाज मैट हेनरी की जगह ऑलराउंडर नाथन स्मिथ को टीम में शामिल किया है। टॉस जीतने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिटेल सैंटनर ने कहा, ''हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। यहां एक बहुत अच्छे विकेट लग रहा। हम यहां एक सप्ताह पहले भारत के खिलाफ खेल चुके हैं। बोर्ड पर रन लगाना चाहते हैं और देखेंगे कि क्या होता है। शानदार माहौल है। पाकिस्तान में हमें जो कुछ भी हासिल किया, उससे यहां थोड़ा अलग होगा। हमने देखा कि भारत ने कैसे खेला और वे चुनौती से पार पाने में कायमाब रहे। आशा है कि विकेट बाद में थोड़ा धीमा हो जाएगा। दुर्भाग्य से मैट हेनरी नहीं हैं। उनकी जगह नाथन स्मिथ खेल रहे हैं।''
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।