Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NZ Rohit Sharma and coach T Dilip spotted on Dubai streets fans try to take selfie watch video

दुबई की सड़कों पर फैंस ने रोहित शर्मा को घेरा, वीडियो देखकर आप रह जाएंगे हैरान

  • भारत के कप्तान रोहित शर्मा और फील्डिंग कोच टी दिलीप दुबई की सड़कों पर घूमते हुए नजर आए। इस दौरान रोड पर काफी फैंस जमा हो गए और सेल्फी लेने की कोशिश करते दिखे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
दुबई की सड़कों पर फैंस ने रोहित शर्मा को घेरा, वीडियो देखकर आप रह जाएंगे हैरान

भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश कौ रौंदा और फिर पाकिस्तान को धूल चटाते हुए अंतिम-4 का टिकट कटाया। भारतीय टीम लगातार दो मैच खेलने के बाद कुछ दिन के लिए ब्रेक पर है। क्योंकि उसका अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से 2 मार्च को है। ऐसे में खिलाड़ी आराम कर रहे हैं और कुछ दुबई में घूम रहे हैं। इस बीच रोहित शर्मा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह दुबई की सड़कों पर घूमते हुए दिख रहे हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शुरुआती दो गेम जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ी कुछ दिन बाद मैदान पर उतरेंगे। इस बीच कप्तान रोहित शर्मा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह दुबई में फील्डिंग कोच टी दिलीप के साथ सड़कों पर दिखे। इस दौरान वह फैंस से घिर गए और सेल्फी के लिए होड़ मच गई।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने फील्डिंग को छोड़ दिया जाए तो अभी तक बॉलिंग और बैटिंग में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। भारत ने दोनों मैचों में विपक्षी टीमों को ऑलआउट किया है। शुभमन गिल और विराट कोहली ने शतक लगाया है। सलामी बल्लेबाज गिल लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं श्रेयस अय्यर ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेली है।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान में टैलेंट है या नहीं, लाइव शो में शोएब और हफीज के बीच हुई बहस

गेंदबाजी में भी जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारत ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। मोहम्मद शमी ने दो मैचों में पांच विकेट लिए हैं और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। हर्षित ने चार विकेट लिए हैं। कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 3-3 विकेट लिए हैं, जबकि रविंद्र जडेजा को एक सफलता मिली है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें