Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़champions trophy 2025 former pacer Shoaib Akhtar disagree with Mohammad Hafeez on Pakistan have talented player

पाकिस्तान में टैलेंट है या नहीं, लाइव शो में शोएब अख्तर और मोहम्मद हफीज के बीच हुई बहस; वीडियो

  • शोएब अख्तर का मानना है कि पाकिस्तान में टैलेंट नहीं है अगर होता तो पिछले 10 साल में दिख जाता। उन्होंने मोहम्मद हफीज के टैलेंट वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 04:19 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान में टैलेंट है या नहीं, लाइव शो में शोएब अख्तर और मोहम्मद हफीज के बीच हुई बहस; वीडियो

पाकिस्तान क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने शुरुआती दोनों मुकाबले गंवाकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। पहले मैच में न्यूजीलैंड से तो वहीं दूसरे मैच में भारत ने उसे हराया। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा पाकिस्तान सिर्फ 6 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया। टीम के निराशाजनक प्रदर्शन से पूर्व क्रिकेटर के साथ-साथ पाकिस्तानी फैंस भी मायूस हैं। 29 साल बाद आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहे पाकिस्तान के प्रदर्शन पर पूर्व क्रिकेटर्स ने जमकर आलोचना की है। एक शो के दौरान पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज और शोएब अख्तर के बीच काफी गहमागहमी भी देखने को मिली।

पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार मैचों में हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने 60 रनों और भारत ने 6 विकेट से पाकिस्तान के खिलाफ अपने मुकाबले जीते। पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन की जमकर आलोचना हो रही है और बोर्ड भी इससे काफी नाराज है। एक टीवी शो पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मोहम्मद हफीज को बीच में रोकते हुए पूछा, "पाकिस्तानी क्रिकेट में टैलेंट कहां है?"

पाकिस्तान क्रिकेट के बारे में बात करते हुए हफीज ने कहा, ''काफी टैलेंट है लेकिन प्लानिंग की कमी है। इस दौरान शोएब अख्तर और पूर्व कप्तान शोएब मलिक सुन रहे थे। शोएब ने हफीज को टोकते हुए कहा, ''कौन सा टैलेंट है? किस चीज का? हफीज ने फिर कहा, ''टैलेंट यहां है, इसमें कोई शक नहीं है।''

ये भी पढ़ें:शाहिद अफरीदी का टूटेगा रिकॉर्ड, रोहित शर्मा को चाहिए सिर्फ 11 छक्के

शोएब ने कहा, ''रिजवान- कौन सा टैलेंट है? टैलेंट दिखता है, बातें नहीं, करना पड़ता है। स्टार्स कोई अंधेरे में नहीं बन जाते, आउट करना पड़ता है, रन बनाने पड़ते हैं। टैलेंट बहुत है ये मैं 20 साल से सुन रहा हूं, कोई नहीं है। होता तो दिख ना जाता हमें 10 साल से।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें