Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs BAN India squad For the first test against Bangladesh announced Rishabh Pant and KL Rahul Return

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित, पंत-राहुल की हुई वापसी; इनकी चमकी किस्मत

  • India squad for 1st Bangladesh Test: बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज शुरू होगी। ऋषभ पंत और केएल राहुल की टेस्ट टीम में वापसी हो गई है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Sep 2024 04:29 PM
share Share

बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दो मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू होगी। पहला टेस्ट चेन्नई और दूसरा कानपूर में होगा। बीसीसीआई ने रविवार को चेन्नई टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाद ऋषभ पंत की 21 महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। पंत ने आखिरी टेस्ट दिसंबर 2022 में संयोग से बांग्लादेश के सामने ही खेला था। उसके बाद पंत का कार एक्सीडेंट हो गया था और उन्हें लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। उन्होंने 15 महीने बाद यानी जून 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक किया था।

केएल राहुल भी सबसे लंबे फॉर्मेट में लौट आए हैं। उन्होंने आखिरी टेस्ट इस साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वह चोट के कारण पूरी इंग्लैंड सीरीज में नहीं खेल सके। तेज गेंदबाज यश दयाल की किस्मत चमकी है। उन्हें पहली बार चुना गया है। 26 वर्षीय दयाल ने दलीप ट्रॉफी 2024 में पहले मैच में इंडिया बी के लिए चार विकट चटकाए। वहीं, इंडिया ए के लिए नौ चटकाने वाले ऑलराउंडर आकाश दीप पर चयनकर्ताओं ने भरोसा बनाए रखा है। उन्होंने फरवरी में टेस्ट डेब्यू किया था।

विराट कोहली की भी टेस्ट टीम में वापसी हो गई है जो इस साल की शुरुआत में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ हुई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाए थे। हालांकि, पेसर मोहम्मद शमी जगह बनाने में विफल रहे। चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने पहले कहा था कि दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का लक्ष्य बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में वापसी करना था। भारत और बांग्लादेश ने अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से 11 में भारत ने जीत दर्ज की है जबकि दो मैच ड्रॉ रहे।

बल्लेबाज सरफराज खान और विकेटीकपर ध्रुव जुरेल भी भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं। दोनों ने फरवरी में इंग्लैंड खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया और तीन मैचों में प्रदर्शन किया था। आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की स्पिन चौकड़ी बरकरार है। धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय बाद पर उतरेंगे। वह टी20 वर्ल्ड क 2024 के बाद से कोई मैच नहीं खेले हैं। तेज गेंदबाजी आक्रमण में उनका साथ मोहम्मद सिराज देंगे। 

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें