Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma Should hand over the captaincy to Jasprit Bumrah Why Basit Ali Thinks this is the best time for Retirement

रोहित इस खिलाड़ी को सौंप दो कप्तानी...पाकिस्तानी दिग्गज ने क्यों करार दिया रिटायरमेंट का बेस्ट टाइम?

  • भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बिलकुल भी असरदार नजर नहीं आ रहे। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने रोहित को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 31 Dec 2024 04:10 PM
share Share
Follow Us on
रोहित इस खिलाड़ी को सौंप दो कप्तानी...पाकिस्तानी दिग्गज ने क्यों करार दिया रिटायरमेंट का बेस्ट टाइम?

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ना तो बल्ले और ना ही कप्तानी से कोई कमाल दिखा पा रहे हैं। वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण टेस्ट सीरीज के पहले मैच में नहीं खेले थे। वहीं, रोहित जब लौटे तो उन्होंने दो मैचों में केएल राहुल के लिए ओपनिंग स्लॉट की कुर्बानी दी। हालांकि, रोहित मेलबर्न टेस्ट में फिर से ओपनिंग करने आए, जिसमें भारत को 184 रनों से हार झेलनी पड़ी। टीम इंडिया की करारी हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने रोहित को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि यह रोहित के टेस्ट रिटायरमेंट लेने का बेस्ट टाइम है।

ये भी पढ़ें:रोहित-विराट को कर दो रिटायर? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने सिलेक्टर्स से की डिमांड

पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर को लगता है कि 37 वर्षीय रोहित को अब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंप देनी चाहिए। रोहित की गैर मौजूदगी में भारत ने बुमराह की अगुवाई में पर्थ में 295 रनों से विजयी परचम फहराया था। बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''एक फैसला, मैं ओपन करूंगा। क्या नुकसान हुआ? पता है आपको। एक तो रोहित की फॉर्म नहीं और जो राहुल रन बना रहा था, उसको भी प्रेशर में डास दिया। ऐसे में राहुल से भी परफॉर्मेंस नहीं हुई। आपने टीम का कॉन्फिडेंस लेवल बुरी तरह हिला डाला। ऊपर से भारतीय टीम आखिरी दिन डिफेंसिव मोड में ड्रॉ के लिए खेलते हुए नजर आई। ऑस्ट्रेलिया ने जबर्दस्त प्लानिंग की। उन्होंने अंत तक डटकर खेला।''

ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा सिर्फ इस वजह से प्लेइंग-11 में...क्या इरफान पठान की बात में है दम?

उन्होंने आगे कहा, ''मेरा ख्याल है कि रोहित का अब अपने फ्यूचर को लेकर सोचने का टाइम आ गया है। उन्हें कप्तानी छोड़ देनी चाहिए और बुमराह को आखिरी टेस्ट के लिए कमान सौंपना चाहिए। रोहित के पास कप्तानी छोड़नी का बेस्ट टाइम है। उन्हें अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलना चाहिए। उन्होंने इंडिया की बहुत सेवा की है। रोहित की बॉडी अब उनका साथ नहीं दे रही है।'' रोहित ने मौजूदा सीरीज में पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं, जिसमें वह चार बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है। गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर छूटा था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें