Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs AUS Usman Khawaja is impressed by this cleverness of Ravichandran Ashwin Says I look forward to the challenge

रविचंद्रन अश्विन की इस 'चतुराई' के कायल हैं उस्मान ख्वाजा, बोले- मैं चुनौती से निपटने के लिए तैयार

  • भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हमेशा बल्लेबाजों की खामियों का पता लगाने की जुगत में रहते हैं। अश्विन की इस 'चतुराई' के उस्मान ख्वाजा कायल हैं। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ख्वाजा ने अश्विन की तारीफ की है।

Md.Akram भाषाSun, 15 Sep 2024 11:29 AM
share Share

ऑस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा कि वह पिछले कुछ वर्षों से भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ खेलने का लुत्फ उठाते रहे हैं क्योंकि वह ऐसे गेंदबाज है जिसके पास हमेशा योजना और रणनीति होती है। अश्विन (39 विकेट) ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाजों में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में उनसे अधिक विकेट अनिल कुंबले (49) और कपिल देव (51) के नाम हैं। वह इन दोनों देशों की सभी द्विपक्षीय सीरीज (घरेलू और विदेशी) में 114 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज है। इसमें सात बार पांच विकेट चटकाना भी शामिल है।

'क्रिकेट दिमाग का सम्मान करता हूं'

ख्वाजा ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘रवि बहुत अच्छे गेंदबाज हैं। वह बहुत रणनीतिक हैं। उनके पास बल्लेबाजों के लिए हमेशा एक योजना होती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह बल्लेबाजों की खामियों का पता लगाने और मैच के दौरान दबदबा बनाने की कोशिश करते रहते हैं। मैं इसका सम्मान करता हूं। मैं उसके क्रिकेट दिमाग का सम्मान करता हूं। उसके खिलाफ खेलना हमेशा अच्छा होता है और मैं हमेशा इस तरह की चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहता हूं।’’ भारत को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच टेस्ट खेलने हैं। यह अश्विन का ऑस्ट्रेलिया का पांचवां टेस्ट दौरा होगा। वह 2011-12, 2014-15, 2018-19 और 2020-21 में खेली गई टीमों का हिस्सा रहे हैं। उन्हें हालांकि पिछले दो दौरों पर चोट की समस्या थी।

यह भी पढ़ें- अश्विन ने रिटायरमेंट प्लान के बारे में खुलकर बताया, कहा- जब ऐसा लगेगा तब लूंगा

'भारतीय टीम जीत की दावेदार नहीं'

भारत के खिलाफ लगातार अच्छी बल्लेबाजी करने वाले ट्रेविस हेड का मानना है कि पिछले दो दौरे पर जीत दर्ज करने के बावजूद भारतीय टीम आगामी बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए जीत की प्रबल दावेदार नहीं होगी। हेड ने कहा, ‘‘मुझे ऐसा नहीं लगता कि वे जीत के दावेदार हैं। मेरा मानना है कि हमने पिछले कुछ वर्षों में उनके खिलाफ काफी क्रिकेट खेला है और मै इस दौरान अच्छी लय में रहा हूं। अच्छा खेलने में सक्षम होना हमेशा शानदार होता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘किसी मैच के लिए तैयार होना ज्यादा कठिन नहीं है लेकिन भारतीय टीम बेहद प्रतिस्पर्धी है लेकिन मैं यह नहीं कहूंगा कि वे जीत के दावेदार है।’’ भारत ने पिछली चार बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें