फ्लॉप हुए विराट कोहली की तारीफ क्यों कर रहे सुनील गावस्कर, वजह जान आप भी करेंगे सलाम
- भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रविवार को दूसरा टेस्ट खत्म होने के बाद नेट में बल्लेबाजी प्रैक्टिस करते हुए नजर आए। सुनील गावस्कर ने उनके इस कदम की तारीफ की है और दूसरों को भी ये करने की सलाह दी है।
महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारतीय खिलाड़ियों को एडिलेड टेस्ट जल्दी खत्म होने के बाद बचे हुए दो दिनों को होटल में बिताने के बजाए प्रैक्टिस करने की सलाह दी है, जिससे वह तीसरे मैच में वापसी कर सकें। दिग्गज गावस्कर की इस इच्छा को भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने पूरी कर दी। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद बिना समय गंवाए बल्लेबाजी प्रैक्टिस के लिए नेट में पहुंच गए, जिसे देखकर गावस्कर काफी खुश हुए। हालांकि उन्होंने अन्य खिलाड़ियों को भी प्रैक्टिस करने का सुझाव दिया।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से हार से भारत की कमजोरी पूरी तरह उजागर हो गई। मैच ढाई दिन से भी कम समय में समाप्त हो गया जबकि ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। सुनील गावस्कर ने कहा, ''आज नेट पर जाकर उन्होंने अपना समर्पण दिखाया। लेकिन मैं यही अन्य लोगों को भी करते देखना चाहता हूं। उसने रन नहीं बनाया है। उन्होंने भारत के लिए जो कुछ हासिल किया है और जो कुछ किया है, उस पर उन्हें बहुत गर्व है और चूंकि उन्होंने इस मैच में रन नहीं बनाए हैं, इसलिए वह नेट्स पर हैं।"
उन्होंने आगे कहा, ''वह कड़ी मेहनत कर रहा है, वह पसीना बहा रहा और आप यही देखना चाहते हैं। अगर उसके बाद आप आउट होते हैं, तो कोई समस्या नहीं है। क्योंकि खेल इसी को कहते हैं। आप एक दिन रन बनाएंगे, विकेट हासिल करेंगे, अगले दिन ऐसा नहीं होगा। लेकिन आपको प्रयास करना होगा। वह कड़ी मेहनत कर रहा है, वह प्रयास कर रहा है, और इसलिए मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर वह अगले गेम में फिर से रन बनाए।"
गावस्कर ने कहा कि उन्हें वैकल्पिक अभ्यास सत्र के विचार पर विश्वास नहीं है और इसका निर्णय पूरी तरह से कप्तान और कोच को लेना चाहिए, खिलाड़ियों को नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘यह वैकल्पिक अभ्यास सत्र कुछ ऐसा है जिस पर मैं विश्वास नहीं करता। वैकल्पिक ट्रेनिंग का फैसला कप्तान और कोच को लेना चाहिए। कोच को कहना चाहिए, ‘अरे, तुमने 150 रन बनाए हैं, तुम्हें अभ्यास के लिए आने की जरूरत नहीं है। अरे, तुमने मैच में 40 ओवर फेंके हैं, तुम्हें अभ्यास के लिए आने की जरूरत नहीं है’। ’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।