भारतीय टीम ने एक ही दिन में लगाई हार की हैट्रिक, ऑस्ट्रेलिया से लेकर दुबई तक हुई किरकिरी
- भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रविवार का दिन बेहद निराशाजनक रहा। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली, जबकि महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 122 रनों से हराया। अंडर-19 पुरुष एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश ने भारत को मात दी।
भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए रविवार (8 दिसंबर) का दिन बेहद खराब गुजरा। भारत की तीन टीमें आज अलग-अलग टूर्नामेंट में मैच खेलने उतरी थी लेकिन तीनों ही मुकाबलों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 10 विकेट से करारी शिकस्त मिली। इसके बाद महिला क्रिकेट टीम को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 122 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं दुबई में अंडर-19 पुरुष एशिया कप के फाइनल में गत चैंपियन बांग्लादेश ने भारत को 59 रनों से हराकर खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (एडिलेड पिंक बॉल टेस्ट)
भारतीय पुरुष टीम ने सुबह ही क्रिकेट फैंस को दिल तोड़ने वाली खबर दी। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा था लेकिन नीतीश रेड्डी की जूझारू पारी की बदौलत टीम पारी की हार से बच गई। भारतीय बल्लेबाज इस मैच की दोनों पारियों में सिर्फ 81 ओवर ही बल्लेबाजी कर सके। ऑस्ट्रेलिया ने महज सात सत्र के अंदर जीत दर्ज की, जो गेंदों के हिसाब से भारत के खिलाफ उसका सबसे छोटा टेस्ट मैच है। ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 19 रन के लक्ष्य को हासिल करने की औपचारिकता सिर्फ 3.2 ओवर में पूरी कर यादगार जीत दर्ज की।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (महिला वनडे मैच)
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने रविवार को दूसरे वनडे में भारतीय महिला टीम को 122 रनों से करारी शिकस्त दी। 75 गेंदों में 105 रनों की धमाकेदार पारी खेलने वाली एलिस पेरी को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉर्जिया वॉल और एलिस पेरी के शतकों की बदौलत 50 ओवर में आठ विकेट पर 371 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, इसके जवाब में भारतीय टीम 44.5 ओवर में 249 रन पर ही सिमट गई। भारत की ओर से ऋचा घोष ने सर्वाधिक 54 रन बनाए।
भारत बनाम बांग्लादेश फाइनल (अंडर-19 पुरुष एशिया कप)
गत चैंपियन बांग्लादेश ने रविवार को भारत को 59 रनों से हराकर अंडर 19 पुरुष एशिया कप खिताब बरकरार रखा। आठ खिताबों के साथ टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम भारत ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला करने के बाद बांग्लादेश को 49.1 ओवर में 198 रन पर आउट कर दिया। युद्धजीत गुहा, चेतन शर्मा और स्पिनर हार्दिक राज ने भारत के लिए दो-दो विकेट लिए। भारतीय बल्लेबाज हालांकि बांग्लादेश के शानदार गेंदबाजी आक्रमण डटकर सामना करने में विफल रहे। पूरी टीम 35.2 ओवर में 139 रन पर आउट हो गयी। कप्तान मोहम्मद अमान (26) भारत के लिए शीर्ष स्कोरर रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।