Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs AUS Star Australia all rounder Cameron Green hopes to make an impact in Border Gavaskar Trophy

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं कैमरन ग्रीन, कहा- गेंदबाजी में योगदान दे सकता हूं

  • कैमरन ग्रीन भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू होने वाली है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 01:12 PM
share Share

न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन से उत्साहित ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भारत के खिलाफ 22 नवंबर से उनके घरेलू मैदान पर्थ में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैच की सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहते हैं। ऑस्ट्रेलिया 2014-15 के बाद पहली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने की कवायद में है। भारत ने पिछली चार सीरीज जीती हैं। उसने इस बीच 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हराया था। यह दोनों देश पिछले तीन दशक में पहली बार पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलेंगे।

ग्रीन ने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा, ''निश्चित रूप से इस समय मैं जितना संभव हो उतना अधिक योगदान देकर खुश हूं। मैं ऐसा करने के लिए शारीरिक रूप से वास्तव में बहुत अच्छी स्थिति में हूं।''

इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ''मैं और मिच (मार्श) हमेशा इस बात को लेकर हंसी मजाक करते हैं कि 70वें और 80वें ओवर के बीच जब गेंद कुछ नहीं कर रही होती है तो उन ओवरों में कौन गेंदबाजी करेगा। हम गर्मियों में यह भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।''

ये भी पढ़े:इंग्लैंड की टीम को मिला नया स्टार, जेमी ने शतक लगाकर तोड़ा 94 साल पुराना रिकॉर्ड

ग्रीन ने कहा, ''अभी मैं शारीरिक रूप से बहुत अच्छी स्थिति में हूं और मुझे लगता है कि मैं गेंदबाजी में योगदान दे सकता हूं। अभी मैं एक अदद ऑलराउंडर बनकर खुश हूं।'' ग्रीन को नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था और उन्होंने उसका पूरा फायदा उठाकर नाबाद 174 रन की पारी खेली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें