Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jamie Smith becomes youngest England wicketkeeper to score a Test hundred breaks Les Ames record

इंग्लैंड की टीम को मिला नया स्टार, जेमी स्मिथ ने शतक लगाकर तोड़ा 94 साल पुराना रिकॉर्ड

  • जेमी स्मिथ इंग्लैंड के लिए शतक लगाने वाले सबसे युवा विकेटकीपर बन गए हैं। जेमी ने 136 गेंदों में शतक पूरा किया। जेमी स्मिथ ने अपने चौथे ही टेस्ट मैच में अपना पहला शतक जड़ा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 11:56 AM
share Share

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जेमी स्मिथ ने शतक जड़ दिया है। उन्होंने अपने चौथे टेस्ट मैच में सेंचुरी लगाई है। स्मिथ ने ओल्ड ट्रैफर्ड में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की। ​​जेमी ने 136 गेंदों में शतक पूरा किया। उनकी इस पारी की बदौलत मैनचेस्टर में इंग्लैंड पहली पारी में बढ़त बनाने में कामयाब हुआ।

जेमी स्मिथ पहला टेस्ट शतक लगाने वाले इंग्लैंड के सबसे युवा विकेटकीपर भी बन गए। उन्होंने लेस एम्स का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1930 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड के लिए टेस्ट शतक लगाया था। उस समय उनकी उम्र 24 साल और 63 दिन थी।

ये भी पढ़े:6 दिन का होगा SL vs NZ पहला टेस्ट मैच, 23 साल बाद होगा ऐसा, जानिए वजह

जेमी स्मिथ दिसंबर 2022 के बाद से शतक बनाने वाले इंग्लैंड के पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज भी बने। ओली पोप ने 18 महीने पहले रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ बतौर विकेटकीपर शतक बनाया था। जेमी ने जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में चार पारियों में दो अर्धशतक लगाए। इस दौरान उन्होंने 95 भी रन बनाए थे। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जेमी ने 148 गेंद में 111 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान आठ चौके और एक छक्का लगाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें