Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs AUS BGT 2024 25 could be the best Test series of the 21st century Geoff Lawson

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- यह 21वीं सदी की...

  • इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। 1991-92 के बाद पहली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 5 मुकाबले खेले जाएंगे। भारत ने पिछली चार सीरीज में कंगारुओं को रौंदा है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 31 Aug 2024 02:24 AM
share Share

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ज्योफ लॉसन का मानना है कि आगामी इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 21वीं सदी की बेस्ट टेस्ट सीरीज साबित हो सकती है। गौरतलब है कि भारत 22 नवंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा। यह पहली बार होगा जब दोनों टीमें 1991-92 के बाद से पांच मैचों की सीरीज खेलेंगी। 2014 के बाद से भारत ने लगातार चार बार कंगारुओं को हराया है, जिसमें दो बार टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर पर पटखनी दी है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया पर काफी दबाव रहने वाला है।

ये भी पढ़े:कोई कद्र नहीं...PCB के झूठे वादों पर फूटा शहजाद का गुस्सा; चैंपियंस कप से हटे

दोनों टीमों के बीच बहुप्रतीक्षित पांच मैचों की सीरीज से पहले, पूर्व क्रिकेटरों और विशेषज्ञों ने अपनी भविष्यवाणियां करने का सिलसिला जारी है। ज्योफ लॉसन ने भी एक साहसिक बयान देते हुए कहा है कि हो सकता है कि सीरीज में कोई ड्रॉ न हो और यह 21वीं टेस्ट सदी की बेस्ट सीरीज साबित हो सकती है।

ज्योफ लॉसन ने मिड डे ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया में गर्म और शुष्क गर्मी की भविष्यवाणी की गई है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि कोई ड्रॉ होगा क्योंकि इन दोनों टीमों में आक्रामक खेल की प्रवृत्ति है और खिलाड़ी तेजी से रन बनाने में विफल रहते हैं। यह 21वीं सदी की अब तक की सबसे अच्छी टेस्ट सीरीज हो सकती है और हमें याद दिलाएगी कि टेस्ट क्रिकेट खेल का सबसे बेहतरीन प्रारूप है।"

ये भी पढ़े:गावस्कर-ब्रैडमैन के क्लब में शामिल ये SL बल्लेबाज, टेस्ट में मचाई धूम

जब ज्योफ लॉसन से सीरीज को लेकर भविष्यवाणी करने को कहा गया तो उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया 3-2 से जीतेगा, मगर इसको लेकर वह संदेह में हैं।

उन्होंने कहा, "विजेता का चयन करना कई तरह के खतरों से भरा होता है और प्रशंसक भी यही चाहते हैं कि यह सीरीज इसी तरह आगे बढ़े। मुझे ऑस्ट्रेलिया की 3-2 से जीत पर बहुत अनिश्चितता है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें