Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Kamindu Mendis joined the club of Sunil Gavaskar and Don Bradman scoring 600 plus runs in test cricket

सुनील गावस्कर और डॉन ब्रैडमैन के क्लब में शामिल हुआ ये श्रीलंकाई बल्लेबाज, टेस्ट क्रिकेट में मचाई धूम

  • कामिंडू मेंडिस टेस्ट करियर के पहले 5 मुकाबलों में 600 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के 7वें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा सुनील गावस्कर, जॉर्ज हेडली, हैरी ब्रुक, डेवोन कॉनवे, कॉनराड हंट और डॉन ब्रैडमैन कर चुके हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 31 Aug 2024 06:57 AM
share Share

श्रीलंकाई बल्लेबाज कामिंडू मेंडिस का टेस्ट क्रिकेट का आगाज अभी तक शानदार रहा है। उन्होंने अपने करियर का शुरुआती कुछ मैचों में ही धमाल मचाकर सुनील गावस्कर और डॉन ब्रैडमैन जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। इंग्लैंड के खिलाफ जारी लॉर्ड्स टेस्ट में पूरी श्रीलंकाई टीम फ्लॉप रही, मगर ये बल्लेबाज एक छोर पर डटा रहा। कामिंडू मेंडिस मेंडिस ने दूसरे टेस्ट में 74 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं इंग्लैंड के 427 रनों के विशाल स्कोर के आगे पूरी टीम 196 रनों पर ढेर हो गई। इन 74 रनों के दम पर कामिंडू मेंडिस ने टेस्ट क्रिकेट में एक खास उपलब्धि हासिल की है।

ये भी पढ़ें:एटकिंसन ने शतक लगाकर श्रीलंका की बजाई बैंड, लॉर्ड्स ऑनर्स बोर्ड पर नाम दर्ज हुआ

कामिंडू मेंडिस करियर के पहले 5 टेस्ट मैचों में 600 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के 7वें बल्लेबाज बन गए हैं, अभी लॉर्ड्स टेस्ट में उनकी एक पारी बाकी है। अभी तक खेली 8 पारियों में उन्होंने 89.57 की औसत से 627 रन बनाए हैं।

कामिंडू मेंडिस से पहले ये कारनामा सुनील गावस्कर, जॉर्ज हेडली, हैरी ब्रुक, डेवोन कॉनवे, कॉनराड हंट और डॉन ब्रैडमैन कर चुके हैं। पहले 5 टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड और किसी के नहीं बल्कि सुनील गावस्कर के ही नाम है। वह दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने पहले 5 टेस्ट में 800 रन का आंकड़ा पार किया था, उनके अलावा आज तक कोई ऐसा कारनामा नहीं कर पाया है।

ये भी पढ़ें:मलिक संन्यास लेने का बना रहे प्लान, कहा- पाक के लिए खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं

टेस्ट करियर के पहले 5 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

सुनील गावस्कर (831)
जॉर्ज हेडली (714)
कामिंडू मेंडिस (627) एक पारी बाकी*
हैरी ब्रुक (623)
डेवोन कॉनवे (623)
कॉनराड हंट (622)
डॉन ब्रैडमैन (607)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था कामिंडू मेंडिस का डेब्यू

कामिंडू मेंडिस का टेस्ट डेब्यू 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था। उन्होंने पहले मैच में 61 रन बनाए थे। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों में शतक ठोके थे, और तीसरे टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 92 रन बनाए थे। कामिंडू मेंडिस का तीसरा टेस्ट शतक मैचेस्टर में आया जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 113 रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़ें:कनेरिया ने भारत को PAK ना आने की दी सलाह, कहा- CT हाइब्रिड मॉडल में होगा

कामिंडू मेंडिस का टेस्ट रिकॉर्ड

61 बनाम ऑस्ट्रेलिया, गॉल, 2022
102 और 164 बनाम बांग्लादेश, सिलहट, 2024
92* और 9 बनाम बांग्लादेश, चटगाँव, 2024
12 और 113 बनाम इंग्लैंड, ओल्ड ट्रैफर्ड, 2024
74 बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स (एक पारी बाकी)*

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें