Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Womens T20 World Cup 2024 Team of the Tournament Announced Harmanpreet Kaur only Indian

महिला टी20 वर्ल्ड कप टीम ऑफ द टूर्नामेंट का हुआ ऐलान, सिर्फ एक भारतीय प्लेयर को मिली जगह

  • आईसीसी ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है। टीम में हरमनप्रीत कौर एकमात्र भारतीय हैं। चैंपियन न्यूजीलैंड की तीन सदस्य हैं।

Md.Akram भाषाMon, 21 Oct 2024 09:13 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ में जगह बनाई। इस ‘टीम ऑफ टूर्नामेंट’ में फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की खिलाड़ियों का दबदबा रहा। न्यूजीलैंड ने रविवार को फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 32 रन से हराकर अपना पहला महिला टी20 विश्व कप खिताब जीता।

हरमन चौथी सबसे बड़ी स्कोरर रहीं

सेमीफाइनल में जगह बनाने में विफल रही भारत की निराशाजनक यात्रा में कप्तान हरमनप्रीत ने महिला टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। वह भारत की शीर्ष स्कोरर और टूर्नामेंट में चौथी सबसे बड़ी स्कोरर रहीं। उन्होंने चार पारियों में दो अर्धशतक से 150 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट ​​133.92 का रहा जो टूर्नामेंट में पांचवें नंबर पर रहा। इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा सोमवार को घोषित वर्ल्ड टीम में चैंपियन न्यूजीलैंड की तीन सदस्य हैं, जिसमें 12वीं खिलाड़ी ईडन कार्सन भी शामिल हैं जबकि उपविजेता दक्षिण अफ्रीका की भी तीन सदस्य हैं।

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम

लौरा वोल्वार्ड्ट (दक्षिण अफ्रीका, कप्तान), तजमिन ब्रिट्स (दक्षिण अफ्रीका), डैनी वाट हॉज (इंग्लैंड), मेली केर (न्यूजीलैंड), हरमनप्रीत कौर (भारत), डायंड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज), निगार सुल्ताना जोटी (बांग्लादेश, विकेटकीपर), एफी फ्लेचर (वेस्टइंडीज), रोजमेरी मेयर (न्यूजीलैंड), नॉनकुलुलेको म्लाबा (दक्षिण अफ्रीका), मेगान शट (ऑस्ट्रेलिया)। 12वीं खिलाड़ी: ईडन कार्सन (न्यूजीलैंड)।

यह भी पढ़ें- 11 घंटों में न्यूजीलैंड ने दो बार रचा इतिहास, भारत से यूएई तक सुनाई दी कीवियों की गूंज

न्यूजीलैंड टीम पहली बार बनी विजेता

अनुभवी अमेलिया केर के हरफनमौला खेल के दम पर न्यूजीलैंड ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ केर ने बल्ले से सबसे ज्यादा 43 रन बनाने के बाद तीन विकेट चटका कर मैच पर न्यूजीलैंड का दबदबा कायम किया। उन्होंने ब्रूक हैलिडे (38) के साथ चौथे विकेट के लिए 44 गेंद में 57 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पांच विकेट पर 158 रन बनाने के बाद पिछली बार की उपविजेता टीम दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट पर 126 रन पर रोक दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें