चैंपियंस ट्रॉफी शेड्यूल: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के मैचों की मेजबानी पाकिस्तान और दुबई कर रहे हैं। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा, जबकि बाकी मैच कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जा रहे हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी का पहला मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची नैशनल स्टेडियम पर खेला जा रहा है। चैम्पियन्स ट्रॉफी 2025 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेली जा रही है। इसमें आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं और इन्हें चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमें हैं, वहीं ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमें हैं। ग्रुप स्टेज में सभी टीमें तीन-तीन मैच खेलेंगी, वहीं ग्रुप की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।
और पढ़ें