Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़head coach Gautam Gambhir reprimanded Morne Morkel during india vs australia series for coming late on ground

ट्रेनिंग के दौरान मैदान पर ही मोर्न मोर्कल को गौतम गंभीर से पड़ी थी डांट, बड़ी वजह आई सामने

  • मुख्य कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मैदान पर देरी से पहुंचने के लिए बॉलिंग कोच मोर्न मोर्कल को फटकार लगाई थी। रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के उच्चाधिकारियों को इस घटना से अवगत करा दिया गया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 10:54 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और उनका सपोर्ट स्टाफ ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार के बाद सवालों के घेरे में हैं। सुनील गावस्कर सहित कई पूर्व क्रिकेटर्स ने गंभीर और उनकी टीम से कड़े सवाल पूछे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के सीनियर खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और दौरे के अंत तक कप्तान रोहित शर्मा ने खुद आखिरी मैच से बाहर बैठकर सबको चौंका दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोच के दखल के कारण रोहित को ये निर्णय लेना पड़ा। इस बीच एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मुख्य कोच गौतम गंभीर और बॉलिंग कोच मोर्न मोर्कल के बीच देरी को लेकर बहस हुई थी।

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने कहा है कि बीसीसीआई के उच्चाधिकारियों को अभ्यास सत्र के दौरान हुई घटना से अवगत करा दिया गया है। दौरे से पहले एक निजी मीटिंग के कारण मोर्केल ट्रेनिंग में थोड़ा देरी से पहुंचे थे। बीसीसीआई सूत्र ने टीओआई को बताया, ''गौतम गंभीर अनुशासन को लेकर बेहद सख्त हैं। उन्होंने मैदान पर तुरंत मोर्न मोर्कल को डांटा। बोर्ड को बताया गया है कि दौरे के बाकी दिनों में मोर्कल थोड़ी दूरी बनाये हुए थे। टीम को सुचारू रूप से चलाने के लिए इन दोनों को ही इस मामले को सुलझाना होगा।''

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई सपोर्ट स्टॉफ के प्रदर्शन पर नजर बनाये हुए हैं और सीनियर खिलाड़ियों से उनके योगदान के बारे में फीडबैक मांग रहा है। पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी विराट कोहली के बार-बार ऑफ स्टंप के बाहर आउट होने के बाद बल्लेबाजी कोच की भूमिका पर सवाल उठाए थे।

ये भी पढ़ें:विराट का समय गया...लॉयड की बात 'किंग' फैंस को चुभेगी, टेस्ट करियर पर ये बोले

सूत्र ने कहा, ''बैटिंग कोच अभिषेक नायर की नौकरी सवालों के घेरे में है। गंभीर खुद भी एक बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं। बोर्ड ने खिलाड़ियों से पूछा है कि क्या नायर कुछ नया लेकर आ रहे हैं। वहीं सहायक कोच रेयान टेन डोशेट की भूमिका पर भी चर्चा हो रही है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें