विराट का समय गया...लॉयड की बात 'किंग' फैंस को चुभेगी, जानिए टेस्ट करियर पर क्या बोले
- इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड का मानना है कि विराट कोहली का समय खत्म हो गया है। उन्होंने कहा है कि अगर कोहली इंग्लैंड दौरे पर आते हैं तो गेंदबाज उनको ऑफ स्टंप की बाहर वाली गेंदों से परेशान करेंगे।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली खेल के सबसे लंबे प्रारूप में क्रीज पर टिके रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान कोहली लगातार ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर संयम खोते नजर आये और बार-बार विकेट गंवाया। मौजूदा समय के महान बल्लेबाज की इस कमजोरी को देखते हुए पूर्व क्रिकेटर्स ने कोहली के टेस्ट क्रिकेट में भविष्य पर सवाल खड़े किए हैं। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने भी कोहली के टेस्ट करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि कोहली का सर्वश्रेष्ठ बीत गया है।
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शतक लगाया था लेकिन उसके बाद से वह हर पारी में लगभग एक ही तरीके से पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उनकी कमजोरी पकड़ ली थी और उन्हें लगातार उसी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की गई। ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर कोहली कुछ देर संयम दिखाते लेकिन फिर उनका धैर्य खत्म हो जाता था और वह बाहर जाती गेंदों को खेलने के लिए बैट चला देते थे।
डेविड लॉयन ने टॉकस्पोर्ट्स क्रिकेट से कहा, ''विराट कोहली जानता है उसका बेस्ट निकल गया है और इससे उसे दुख होगा। जब भारतीय टीम इंग्लैंड आएगी, आप जानते हैं कि वह कहां होगा। ऑफ स्टंप के बार और स्लिप वाले खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी। 36 साल की उम्र में उसके दिमाग में होगा, वह जानता है कि उसे क्या करना चाहिए। वह महान बल्लेबाजों में से एक है, जिन्हें हमने देखा है लेकिन उसने अपना सर्वश्रेष्ठ पार कर लिया है। कोच गौतम गंभीर की भूमिका बहुत बड़ी होगी, क्योंकि वह उस ड्रेसिंग रूम में रहे हैं। उन्होंने समय गंवा दिया है। उनका समय खत्म हो गया है।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।