Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ENG vs AUS Highlights Travis Head bat roared again on the 19th with Marnus Labuschagne thrashed England

ट्रेविस हेड का बल्ला 19 तारीख को फिर गरजा, मार्नस लाबुशेन संग लगाई आग; इस बार ENG को कूटा

  • ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 154 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड को 7 विकेट से धूल चटाने में कामयाब रहा। कंगारू अब सीरीज में 1-0 से आगे हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 20 Sep 2024 06:11 AM
share Share
Follow Us on

19 नवंबर 2023 का दिन कोई भारतीय क्रिकेट प्रेमी नहीं भूल सकता। यह 2003 वर्ल्ड कप फाइनल जैसा ही जख्म है, जिसे फैंस ना भुला पाएंगे और ना पचा पाएंगे। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ट्रेविस हेड की धुआंधार पारी के दम पर कंगारुओं ने इसी दिन भारत को पटखनी दी थी। साल बदला महीना बदला मगर इस तारीख पर ट्रेविस हेड का बल्ला गरजना बंद नहीं हुआ और इस बार उनका शिकार टीम इंडिया नहीं बल्कि नीली जर्सी वाली इंग्लैंड की टीम बनी। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैच की सीरजी का पहला मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला गया जहां हेड ने 154 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को 7 विकेट से शानदार जीत दिला। इस बार भी उन्हें मार्नस लाबुशेन का साथ मिला जो 77 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे।

ये भी पढ़ें:BAN पर आईसीसी ठोक सकता है जुर्माना! नहीं गवारा होगी उनकी ये हरकत

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने बेन डकेट (95) और विल जैक्स (62) के अर्धशतकों के दम पर 315 रन बोर्ड पर लगाए। इंग्लिश टीम पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी नहीं कर पाई और 2 गेंदें शेष रहते सिमट गई। इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स का जादू चला और एडम जैम्पा व मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 3-3 विकेट चटकाए।

316 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान मिचेल मार्श महज 10 के निजी स्कोर पर आउट हो गए, वहीं जोफ्रा आर्चर और मैथ्यू पॉट्स की तेज तर्रार व स्विंग गेंदबाजी के आगे हेड जूझते नजर आ रहे थे। हालांकि कुछ ओवर बाद ही हेड ने लय पकड़ ली।

ये भी पढ़ें:रोहित-विराट का नहीं चला बल्ला तो मांजरेकर बोले- इनको दलीप ट्रॉफी खेलनी चाहिए थी

ट्रेविस हेड ने स्टीव स्मिथ (32) और कैमरून ग्रीन (32) के साथ छोटी-छोटी साझेदारी कर टीम को जीत की राह दिखाई। इसके बाद उन्होंने मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 148 रन जोड़े।

ट्रेविस हेड ने 129 गेंदों पर 20 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 154 रनों की पारी खेली। वहीं लाबुशेन ने 61 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए। दोनों बल्लेबाज अंत तक नाबाद रहे।

ऑस्ट्रेलिया ने 316 रनों के इस टारगेट को 6 ओवर यानी 36 गेंदें शेष रहते ही हासिल कर लिया। 5 मैच की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया अब 1-0 से आगे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें