Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Harmanpreet Kaur or Jemmimah Rodrigues who will bat at number 3 Smriti Mandhana gave perfect answer

हरमनप्रीत या जेमिमा कौन उतरेगी नंबर-3 पर बैटिंग करने? स्मृति मंधाना ने दिया क्लियर कट जवाब

महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले हेड कोच अमोल मजूमदार ने कहा था कि नंबर तीन पर हरमनप्रीत कौर ही बैटिंग करती नजर आएंगी, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बैटिंग ऑर्डर में बदलाव देखने को मिला था।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 Oct 2024 11:48 AM
share Share
Follow Us on

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों मैचों में नंबर-3 पर अलग-अलग बैटर खेलने उतरी हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ जहां कप्तान हरमनप्रीत कौर नंबर-3 पर बैटिंग करने आई थीं, वहीं पाकिस्तान के खिलाफ नंबर-3 पर जेमिमा रॉड्रिगेज को भेजा गया था। महिला टी20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले हेड कोच अमोल मजूमदार ने साफ कहा था कि नंबर-3 पर हरनमप्रीत ही बैटिंग के लिए आएंगी, लेकिन टूर्नामेंट के दूसरे ही मैच में नंबर-3 पोजिशन पर बदलाव देखने के बाद सवाल खड़े होने लाजमी हैं। महिला टी20 वर्ल्ड कप में आज श्रीलंका और भारत के बीच मैच होना है। मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेन्स में उप-कप्तान स्मृति मंधाना से भी इसको लेकर सवाल किया गया, जिसका उन्होंने एकदम क्लियर कट जवाब दिया।

मंधाना ने कहा, ‘विकेट कंडीशन्स और ग्राउंड कंडीशन्स उससे अलग है, जो हमने सोची थी। नंबर-3 पर कौन बैटिंग करने आएगा, यह मैच सिचुएशन निर्भर करेगा, हम किसके खिलाफ खेल रहे हैं, मैं यह नहीं कहूंगी यह सब पहले से प्लान किया गया था, लेकिन यह इस पर भी निर्भर करेगा कि हम किस लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं, यह सब देखकर हम बैटिंग ऑर्डर को लेकर फैसला लेंगे।’

पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मैच में हरमनप्रीत कौर इंजर्ड हो गई थीं। मंधाना ने कहा कि हरमन अब पहले से बेहतर हैं और उम्मीद है कि वह आज के मैच में खेलने उतरेगीं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में हरमनप्रीत कौर नंबर-3 पर बैटिंग करने आई थीं, लेकिन 14 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हो गई थीं। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ जेमिमा ने नंबर पर तीन पर बैटिंग करते हुए 28 गेंदों पर 23 रनों की अहम पारी खेली थी। पाकिस्तान के खिलाफ स्मृति 16 गेंद पर सात रन बनाकर आउट हुई थीं, वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 13 गेंद पर 12 रन बनाए थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें