Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Fatima Sana becomes the second youngest captain after Meg Lanning to win a Womens T20 World Cup match

पाकिस्तान की फातिमा सना ने 22 साल की उम्र में किया बड़ा कारनामा, वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में मचाया धमाल

  • फातिमा सना वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में बतौर कप्तान अपना पहला मैच जीतने वाली दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गईं हैं। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग टॉप पर हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 4 Oct 2024 08:34 AM
share Share

पाकिस्तान ने आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया। 3 अक्टूबर की रात पाकिस्तान ने टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला एशियाई चैंपियन श्रीलंका के खिलाफ खेला। इस मैच में वुमेंस इन ग्रीन ने 31 रनों से जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोला। पाकिस्तान की इस जीत के साथ कप्तान फातिमा सना ने भी बड़ा कारनामा किया। वह वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में बतौर कप्तान अपना पहला मैच जीतने वाली दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गईं हैं। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग टॉप पर हैं।

ये भी पढ़ें:हसीन जहां का शमी पर आरोप, बेटी से मिलने पर बोलीं- यह सिर्फ दिखावे के लिए…

मेग लैनिंग ने 21 साल 363 दिन की उम्र में अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच जीताया था। वहीं फातिमा 22 साल 330 दिन की उम्र के साथ इस लिस्ट में शामिल होने वाली दूसरी क्रिकेटर बन गई हैं।

वहीं फातिमा सना वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी करने वाली तीसरे सबसे युवा कप्तान बनी। मेग लैनिंग के बाद इस लिस्ट में स्टेफनी टेलर का नाम दर्ज है, जिन्होंने 22 साल और 294 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के लिए बतौर कप्तान पहला टी20 वर्ल्ड कप मैच खेला था। हालांकि उन्हें अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें:PAK-BAN की जीत के बाद कैसा है वुमेंस T20 WC की पॉइंट्स टेबल का हाल?

कैसा रहा फातिमा सना का बतौर कप्तान पहले टी20 वर्ल्ड कप मैच में प्रदर्शन

22 साल की फातिमा सना अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान को टूर्नामेंट की पहली जीत दिलाने में कामयाब रही। पहले उन्होंने बल्लेबाजी में दमखम दिखाते हुए 20 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 30 रन बनाए। उनके इस योगदान के दम पर पाकिस्तान 116 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रहा। बता दें, फातिमा 30 रनों के साथ पाकिस्तान की हाईएस्ट स्कोरर थी।

इसके बाद फातिमा ने गेंदबाजी में भी अपना जलवा बिखेरा। 2.5 ओवर में उन्होंने महज 10 रन खर्च कर चमारि अट्टापट्टू और सचिनि निसंसाला के रूप में दो बड़े विकेट चटकाए।

फातिमा सना को उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें