नो वेंडिंग जोन से हटाया अतिक्रमण
Orai News - उरई। नो वेंडिंग जोन में हाथ ठिलिया आदि खड़ा कर अतिक्रमण करने वालों के नो वेंडिंग जोन से हटाया अतिक्रमण

उरई। नो वेंडिंग जोन में हाथ ठिलिया आदि खड़ा कर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नगर पालिका ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर पालिका के कर अधीक्षक की टीम ने जिला परिषद रोड पर अभियान चलाकर कार्रवाई की है। अभियान के दौरान करीब आधा सैकड़ा हाथ ठिलिया विक्रेताओं को वहां से हटाया गया और यह कहते हुए चेतावनी दी है कि यह नो वेडिंग जोन है। यहां पर दोबारा नजर आए तो जुर्माना वसूलकर कार्रवाई की जाएगी। ईओ रामअचल कुरील ने बताया कि शहर में तमाम स्थानों को नो वेडिंग जोन में शामिल किया गया है। कई बार हाथ ठिलिया विक्रेताओं को वहां खड़ा न होने की चेतावनी दी गई। सोमवार को सिटी मजिस्टे्रट राजेश कुमार के निर्देश पर कर अधीक्षक गनेश प्रसाद की टीम में आरआई धर्मेंद्र सिंह, कामता, मनोज, विजय, मगन आदि के साथ जिला परिषद रोड पर अभियान चलाकर नो वेडिंग जोन में हाथ ठिलिया खड़ा करने वालों का सख्ती के साथ सफाया किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।