Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ENG vs AUS Australia created Record by bowling 194 Spin Balls in Bristol this double Feat seen for the first time in ODI

ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने 194 स्पिन गेंद डालकर रचा कीर्तिमान, वनडे में पहली बार दिखा ये डबल नजारा

  • England vs Australia 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें वनडे में 194 स्पिन गेंद डालीं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे क्रिकेट में नया कीर्तिमान रचा है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Sep 2024 09:17 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया का पेस अटैक अक्सर चर्चा में रहता है। कंगारू तेज गेंदबाज विरोधी टीमों के परच्चे उड़ाने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, अब ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर्स ने कमाल कर दिखाया है। कंगारू स्पिनर्स ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और निर्णायक वनडे में 8 आठ विकेट चटकाए। इंग्लैंड टीम ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में 49.2 ओवर में 309 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने 194 स्पिन गेंद डालकर नया कीर्तिमान रच डाला है।

पहली बार दिखा ये डबल नजारा

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के विरुद्ध आखिरी वनडे 194 स्पिन गेंद फेंकीं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पुरुष वनडे क्रिकेट में पहली बार एक मैच में इतनी स्पिन गेंद डाली गई हैं। साथ ही एक और नजारा देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें मैच में पांच स्पिनरों का इस्तेमाल किया जो कंगारू टीम के लिए एक रिकॉर्ड है। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट और कूपर कोनोली ने स्पिन गेंदबाजी की।

ट्रेविस हेड ने गेंद से उड़ाया गर्दा

सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने गेंद से उर्दा उड़ा दिया। उन्होंने 6.2 ओवर में महज 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए। हेड ने बेन डकेट, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से और आदिल रशीद को आउट किया। डकेट ने शतक ठोका। उन्होंने 91 गेंदों में 107 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और दो सिक्स शामिल हैं। जम्पा और मैक्सवेल ने दो-दो शिकार किए। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर आरोन हार्डी ने भी दो खिलाड़ियों को पेविलयन की राह दिखाई।

कप्तान हैरी ब्रूक का चला बल्ला

टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड टीम ने अच्छी शुरुआत की। डकेट और फिल सॉल्ट (45) ने पहले विकेट के लिए 58 रन की पार्नटनरशिप की। हार्डी ने सातवें ओवर में सॉल्ट को आउट किया। विल जैक्स का खाता नहीं खुला। इसके बाद, डकेट और कार्यवाहक कप्तान हैरी ब्रूक ने तीसरे विकेट के लिए 132 रन की दमदार साझेदारी की। ब्रूक को जम्पा ने 25वें ओवर में अपने जाल में फंसाया। लियाम लिविंगस्टोन शून्य पर लौटे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें