दलीप ट्रॉफी 2024: शाश्वत रावत ने जड़ा शतक, संजू सैमसन के बल्ले से आया तूफान
- दलीप ट्रॉफी 2024 के तीसरे दौर के मैचों के पहले दिन शाश्वत रावत ने इंडिया ए के लिए शतक जड़ा, जबकि संजू सैमसन के बल्ले से भी तूफानी पारी देखने को मिली। उन्होंने इंडिया डी के लिए 83 गेंदों में 89 रन बना लिए हैं।
Duleep Trophy 2024: अनंतपुर में दलीप ट्रॉफी 2024 के दो मैच खेले जा रहे हैं। इंडिया बी और इंडिया डी के साथ-साथ इंडिया ए और इंडिया सी के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। पहले दिन दोनों मैचों में 77-77 ओवर का खेल हुआ। इंडिया ए के लिए शाश्वत रावत दिन के हीरो रहे, उन्होंने दमदार शतक जड़ा, जबकि इंडिया डी के लिए संजू सैमसन ने तूफानी पारी खेली। वे दिन के अंत में नाबाद लौटे। इंडिया डी के लिए तीन और बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े और टीम का स्कोर 300 के पार पहुंच गया।
इंडिया बी वर्सेस इंडिया डी मैच की बात करें तो इंडिया बी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। ऐसे में इंडिया डी की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और टीम को देवदत्त पडिक्कल और केएस भरत ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने अर्धशतक जड़े। इसके बाद नंबर तीन पर उतरे रिकी भुई ने भी दमदार अर्धशतक जड़ा। हालांकि, टीम थोड़ा लड़खड़ाई जरूर, लेकिन दिन के अंत में संजू सैमसन और सारांश जैन के बीच एक बड़ी साझेदारी हुई। संजू सैमसन 83 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 89 रन बनाकर नाबाद लौटे। सारांश जैन भी 26 रन बनाकर नाबाद हैं। इंडिया डी का स्कोर 77 ओवर के बाद 306/5 है।
वहीं, अगर बात इंडिया सी वर्सेस इंडिया डी मैच की करें तो इस मैच में सी टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और इंडिया ए के 5 विकेट 36 रन पर गिरा दिए थे। हालांकि, नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे शाश्वत रावत ने बाद में एक छोर संभाला और शम्स मुलानी के साथ एक साझेदारी की। मुलानी 44 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन 235 गेंदों में 122 रन बनाकर शाश्वत नाबाद लौटे। आवेश खान उनके साथ 16 रन बनाकर नाबाद हैं। 77 ओवर में टीम ए ने 7 विकेट खोकर 224 रन बना लिए हैं। अंशुल कंबोज ने 3 विकेट सी टीम के लिए निकाले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।